रूस में फंसे 216 यात्रियों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विमान रवाना, साथ में भेजी गयी रसद

एयर इंडिया ने रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को बाहर निकालने के लिए जो नये विमान को भेजा है. उसमें यात्रियों के लिए भोजन और अन्य जरूरी वस्तुएं भी मौजूद हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 7, 2023 4:58 PM

रूस में फंसे यात्रियों को अमेरिका में उनके गंतव्य सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचाने के लिए बुधवार दोपहर एक बजे मुंबई से एयर इंडिया के एक नये विमान को मगदान के लिए रवाना किया गया. इसकी जानकारी विमानन कंपनी ने ट्वीट कर दी है. मालूम हो तकनीकी खराबी के बाद एयर इंडिया के विमान को रूस के मगदान एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया था. विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे.

गुरुवार को मगदान एयरपोर्ट पहुंचेगा एयर इंडिया का नया विमान

विमानन कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से एयर इंडिया के नये विमान AI195 को दोपहर रवाना किया गया, जिसके गुरुवार को सुबह 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) पहुंचने की उम्मीद है.

भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी लेकर एयर इंडिया के नये विमान ने भरी उड़ान

एयर इंडिया ने रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को बाहर निकालने के लिए जो नये विमान को भेजा है. उसमें यात्रियों के लिए भोजन और अन्य जरूरी वस्तुएं भी मौजूद हैं.

Also Read: एयर इंडिया की फ्लाइट आपात स्थिति में रूस में क्यों उत्तरी ? अमेरिका रख रहा मामले पर करीबी नजर

इंजन में खराबी आने के बाद एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को उड़ान रूस में उतारी गई

गौरतलब है कि दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान को मंगलवार को इंजन में खराबी आने के बाद रूस के मगदान की ओर मोड़ दी गई. जहां एयरपोर्ट में सुरक्षित उतारा गया. बाद में एयर इंडिया ने बयान में कहा, उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और उसे रूस के मगादान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. कंपनी ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है और हवाई अड्डे पर यात्रियों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराई गई.

Next Article

Exit mobile version