Aadhaar Card News : जल्द आधार कार्ड को राशन कार्ड से करवा ले लिंक, होगा ये फायदा

UIDAI, aadhaar card link, ration card, one nation one ration scheme : अगर आपने राशनकार्ड से आधार को लिंक नहीं कराया है तो अलर्ट हो जाइये. खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की डेट बढ़ा दी है. अब 30 सितंबर तक आधार कार्ड और राशन को लिंक कराया जा सकता है. आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने के बाद देश के किसी भी हिस्से में आप राशन लेने के पात्र हैं जायेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 17, 2020 3:47 PM

नयी दिल्ली : अगर आपने राशनकार्ड से आधार (Aadhaar Card Link) को लिंक नहीं कराया है तो अलर्ट हो जाइये. खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की डेट बढ़ा दी है. अब 30 सितंबर तक आधार कार्ड और राशन को लिंक कराया जा सकता है. आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने के बाद देश के किसी भी हिस्से में आप राशन लेने के पात्र हैं जायेंगे.

केंद्र सरकार के उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्रालय ने बताया कि देश के सभी राज्यों में आधार कार्ड को राशन कार्ड से 20 सितंबर तक लिंक कराया जा सकता है. लोगों को इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. जहां कुछ प्रक्रिया का पालन करना होगा. सरकार ने बताया कि वर्तमान में किसी भी राशन कार्ड के आधार कार्ड से नहीं जुड़े होने के कारण किसी भी राशन कार्ड को रद्द नहीं किया जायेगा.

वन नेशन वन राशन का नहीं मिलेगा फायदा– केंद्र सरकार ने बताया कि आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं कराने पर वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार ने 1 जून से शुरू की है. इस योजना में देश के किसी भी हिस्से में अनाज लिया जा सकता है.

Also Read: Aadhar in news : आधार का फ्रेंचाइजी लेना हुआ आसान, जानिए नियम और प्रक्रिया

कैसे करें लिंक- आधार से राशन कार्ड लिंक कराने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर स्टार्ट नाउ का बटना दबाना होता है. इस फेज के बाद उपभोक्ता को अपना पूरा एड्रेस लिखना होगा. इस प्रक्रिया के बाद राशन कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा और फिर राशन कार्ड से जुड़े सभी जानकारी भरना होगा. इसके बाद कंफर्मेशन के लिए ओटीपी कोड आयेगा और फिर आधार राशन कार्ड से लिंक हो जायेगा.

1 जून से आधार अपडेशन का भी काम है शुरू– बता दें कि यूआईडीएआई द्वारा 1 जून से देश-भर में आधार अपडेशन का कार्य भी जारी है. इसके तहत लोकेशन और बायोमेट्रिक अपडेट भी किया जा रहा है. आधार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किसी भी अपडेशन में अगर फ्रेंचाइजी गलत और अधिक पैसा वसूलता है, तो उसपर सख्त कार्रवाई हो सकती है. आधार अपडेशन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

देशभर में 17 हजार से अधिक केंद्र– देश-भर आधार अपडेशन को लेकर 17 हजार से अधिक केंद्र बनाया गया है. आधार सेवा ने ट्वीट कर बताया कि जल्द ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाकी जगहों पर भी आधार केंद्र खोला जायेगा. बता दें कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण देशभर में आधार कार्ड अपडेशन का काम बंद कर दिया गया था.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version