Aadhaar News : आधार के जरिये डिजीलाॅकर पर ऐसे बनाये एकाउंट और अपने दस्तावेजों को करें सुरक्षित

डिजीलाॅकर में आप अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं. डिजीलाॅकर की सुविधा हर भारतीय के लिए उपलब्ध है

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 11:03 PM

डिजीलॉकर आज के समय की मांग है जहां आप अपने जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके खोने का डर भी नहीं रहता. डिजीलाॅकर एक प्रकार ऐसा डिजिटल लॉकर है जिसकी मदद से आप अपने सभी ज़रूरी कागजात व दस्तावेज़ सहेज कर रख सकते हं.

दस्तावेज रखें सुरक्षित

डिजीलाॅकर में आप अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं. डिजीलाॅकर की सुविधा हर भारतीय के लिए उपलब्ध है बस आपको इसमें अपना एक एकाउंट बनाना होगा और उसके बाद उसमें अपने दस्तावेज सुरक्षित रखने होंगे.


डिजीलाॅकर में कैसे करें रजिस्ट्रेशन

डिजीलाॅक़र में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार की जरूरत होगी. साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. उसके बाद आधार से इसे लिंक कराना होगा, बस आपका एकाउंट खुल जायेगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो मोबाइल नंबर आपके आधार से रजिस्टर्ड होगा, उसी के जरिये यहां रजिस्ट्रेशन होगा.

डिजीलॉकर से लाभ

डिजीलाॅकर का लाभ यह है कि इसके साथ रहने पर आपको किसी भी दस्तावेज के हार्डकाॅपी की जरूरत नहीं होगी और आप इसमें सेव किये गये सर्टिफिकेट के जरिये कोई भी काम पूरा कर पायेंगे. इसमें सुरक्षित रखने से आपको किसी भी दस्तावेज के चोरी होने या उसके नष्ट हो जाने का टेंशन नहीं होगा.

कैसे बनायें एकाउंट

डिजीलाॅक़र में एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर लॉगिन करना होगा. उसके SIGN UP /साइन अप का बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर डालें. आधार नंबर डालने के बाद एक ओटीपी आयेगा, उसे डालें और वेरिफाइ करें. बस आपका एकाउंट बन गया अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रियेट कर लें.

दस्‍तावेजों को कैसे अपलोड करें

डिजीलाॅकर एकाउंट बन जाने के बाद अपलोड ऑप्शन पर जायें और जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते हैं उसे अपने फोन या कंप्यूटर में से चुन लें, आपका सर्टिफिकेट या दस्तावेज अपलोड हो जायेगा. यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है.

Also Read: Russia Ukraine Crisis : भारतीय छात्रों को भारत सरकार ने दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह

Next Article

Exit mobile version