अब आधार KYC से तुरंत खुल जायेगा आपका पेंशन अकाउंट, जानें प्रक्रिया

अब पेंशन अकाउंट खुलवाना पहले से आसान हो गया है. पेंशन को रेगुलेट करने वाली संस्था पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि पेंशन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब तुरंत ही पेंशन अकाउंट खुल सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2020 3:19 PM

नयी दिल्ली : अब पेंशन अकाउंट खुलवाना पहले से आसान हो गया है. पेंशन को रेगुलेट करने वाली संस्था पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि पेंशन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब तुरंत ही पेंशन अकाउंट खुल सकता है.

Also Read: स्लो हो गया है आपका इंटरनेट, तो स्पीड बढ़ाने का ये है आसान तरीका
Also Read: EMI पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, आरबीआई से मांगा जवाब, जानें क्या है मामला

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पीएफआरडीए के नये नियम में पेपरलेस सुविधा प्रदान की गयी है. नये नियम में अब एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरी नहीं होगी. लोग ऑफलाइन पेपरलेस काम करवा सकते हैं.

Also Read: IRDAI ने अम्फान पीड़ितों के बीमा दावे के निपटान की खातिर कंपनियों के लिए जारी किये गाइडलाइंस, जानिए…

पीएफआरडीए ने बताया कि आधार का केवायसी कराकर अकाउंट खोला जा सकता है. इसके लिए फिजिकल पेपर जमा नहीं करने होंगे. यह सब प्रक्रिया ऑनलाइन हो जायेगी. इस प्रक्रिया में आवेदक को को अपना पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा. अप्लाई के बाद आधार कार्ड की एक्सएमएल फाइल को ईएनपीएस के माध्यम से यूआईडीएआई को एक्सेस कर डाउनलोड किया जा सकता है.

Also Read: विज्ञापन के बाजार में लौट सकती है रौनक, बड़ी कंपनियों ने दिये संकेत

तुरंत खुल जायेगा अकाउंट– पीएफआरडीए ने बताया कि इतना प्रोसेस करने के बाद तुरंत अकाउंट खुल जायेगा. पीएफआरडीए ने कहा कि प्रोसेस शुरू होते ही आवेदक का इंस्टैंट केवाईसी वेरिफिकेशन होगा. इसके तहत घर और पता का वैरिफिकेशन किया जायेगा.

Also Read: कोरोना संकट में TVS मोटर का फैसला, 6 महीने तक कंपनी काटेगी कर्मचारियों की सैलरी

समग्र योजना का दिया था सुझाव– इससे पहले, पीएफआरडीए ने केंद्र सरकार को समग्र योजना लाने का सुझाव दे चुका है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और कम आय वर्ग के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जायेगा. यह योजना पेंशन और बीमा दोनों के लाभ देगी.

Also Read: अमेरिका-चीन में तनातनी के बीच डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ रुपया, जानिए आज क्या रहा भाव…

Next Article

Exit mobile version