सवेरे-सवेरे पेट्रोल-डीजल दिखाने लगा भाव, आप भी देख लीजिए पैसे-दो पैसे का ताव

Petrol Diesel Price: 4 मई 2024 को औद्योगिक राजधानी मुंबई में इन दोनों ईंधनों की कीमतों में दो पैसे की कटौती की गई है, जबकि दिल्ली दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 पैसे बढ़ोतरी हुई है.

By KumarVishwat Sen | May 4, 2024 8:18 AM

Petrol-Diesel Price: देश की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने शनिवार 4 मई 2024 की सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट कर दिया है. इन कंपनियों ने इन दोनों प्रमुख ईंधनों की कीमतों में मामूली पैसे-दो पैसे का घट-बढ़ है. 3 मई 2024 के मुकाबले 4 मई 2024 को देश के चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पैसे-दो पैसों का घट-बढ़ हुआ है. इसका अंदाजा ग्राहकों को नहीं लगता. आइए, जानते हैं इन शहरों का ताजा अपडेट.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 पैसे की बढ़ोतरी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है, जबकि शुक्रवार को इस महानगर में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. इस हिसाब से देखें, तो दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

मुंबई में दो पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर है, जबकि शुक्रवार को इस शहर में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर थी. इस लिहाज से देखें, तो इस औद्योगिक राजधानी में इन दोनों ईंधनों की कीमतों में दो पैसे की कटौती की गई है.

कोलकाता में पेट्रोल 1 पैसे और डीजल दो पैसे सस्ता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है, जबकि शुक्रवार को इस शहर में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर थी. इस लिहाज से देखें, तो कोलकाता में पेट्रोल 1 पैसे और डीजल दो पैसे सस्ता हुआ है.

चेन्नई में दो पैसे घटा पेट्रोल-डीजल का दाम

वहीं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार को चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है, जबकि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर थी. इस हिसाब से देखें, तो इस शहर में भी इन दोनों ईंधनों की कीमत में दो पैसे की कटौती की गई है.

Next Article

Exit mobile version