Aadhaar Card: आपके आधार कार्ड का हो रहा मिसयूज? खुद घर बैठे ऐसे जानें हिस्ट्री

Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड अगर गलत हाथों में पड़ गया तो इसके मिसयूज होने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, राहत वाली बात यह है कि आप आधार कार्ड की हिस्ट्री को ऑनलाइन चेक कर सकते है.

By Samir Kumar | February 21, 2023 10:21 PM

Aadhaar Card: आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बच्चों के स्कूल में ए़डमिशन लेने तक आधार नंबर होना जरूरी है. इसके अलावा, बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड इश्यू करवाने में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. हालांकि, आपका आधार कार्ड अगर गलत हाथों में पड़ गया तो इसके मिसयूज होने की संभावना भी बढ़ जाती है. यहां आपको बताते चलें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप घर बैठे ऑनलाइन इसकी जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यहां जानें आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने का तरीका

– सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां आपको आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करें.

– आपको यहां आधार नंबर और दिख रहे सुरक्षा कोड को दर्ज करना होगा.

– इसके बाद, सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.

– इसी के साथ आधार से जुड़े आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

– इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और ओटीपी समेत पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी.

– याद रखें कि आप छह महीने तक का डेटा देख सकते हैं.

– वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीने में आधार का इस्तेमाल कब और कहां किया गया, इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

– हिस्ट्री देखने पर अगर आपको संदेह है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

– इसके लिए आपको टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करना होगा या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं

– इसके अलावा, https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

Also Read: FD पर बंपर रिटर्न दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जानिए क्या है ब्याज दर और कितने दिनों के लिए करना होगा निवेश

Next Article

Exit mobile version