जिम यांग किम फिर से विश्व बैंक के अध्यक्ष बने

वाशिंगटन : जिम यांग किम को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुन लिया गया है. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनका अगला कार्यकाल अगले साल एक जुलाई से प्रारंभ होगा. किम ने एक वक्तव्य में कहा, ‘इस महान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2016 11:35 AM

वाशिंगटन : जिम यांग किम को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुन लिया गया है. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनका अगला कार्यकाल अगले साल एक जुलाई से प्रारंभ होगा. किम ने एक वक्तव्य में कहा, ‘इस महान संस्थान के मुखिया के तौर पर दूसरा कार्यकाल मिलने से मैं अभिभूत हूं. मैं गरीबी से मुक्त समग्र विश्व के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करुंगा.’ उन्होंने कहा कि साल 2012 में जब वह बैंक के साथ जुड़े थे तब उन्होंने दो महत्वाकांक्षी लक्ष्य अपने सामने रखे थे. पहला, वर्ष 2030 तक अत्यंत गरीबी को खत्म करना और दूसरा हर विकासशील देश में पायदान की 40 फीसदी आबादी की आय में इजाफा कर साझा समृद्धि को बढाना.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं.’ किम ने कहा, ‘हमारे समक्ष जलवायु परिवर्तन, जबरन विस्थापन और महामारी जैसी बड़ी चुनौतियां हैं जो हमारे उन लक्ष्यों के लिए खतरा हैं जो हमने अरबों लोगों के जीवन में सुधार के लिए तय किए हैं. इसके लिए हमें साझेदारों के साथ और ज्यादा मिलकर काम करने की जरुरत है.’

Next Article

Exit mobile version