यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को सरकार से मिली 608 करोड़ रुपये की पूंजी

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) को सरकार की तरफ से 608 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है. यूबीआई ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘बैंक ने केंद्र सरकार से 26,74,87,901 शेयर के बदले 608 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. सरकार को तरजीही आधार पर 10 रुपये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2016 2:05 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) को सरकार की तरफ से 608 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है. यूबीआई ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘बैंक ने केंद्र सरकार से 26,74,87,901 शेयर के बदले 608 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. सरकार को तरजीही आधार पर 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर 22.73 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर दिये गये.’ यह सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 5,050 करोड़ रुपये डाले जाने की योजना का हिस्सा है.

सरकार ने जुलाई में 13 बैंकों में पहले दौर में 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा की थी. कुल 22,915 करोड़ रुपये में से भारतीय स्टेट बैंक को 7,575 करोड़ रुपये, इंडिया ओवरसीज बैंक 3,101 करोड़ रुपये तथा पंजाब नेशनल बैंक को 2,816 करोड़ रुपये दिये गये. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया को 1,784 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1,729 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक को 1,034 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 1,033 करोड़ रुपये, केनरा बैंक को 997 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया 810 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 721 करोड़ रुपये, कारपोरेशन बैंक 677 करोड़ रुपये, देना बैंक को 594 करोड़ रुपये तथा इलाहबाद बैंक को 44 करोड़ रुपये दिये गये.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट भाषण में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्थिति मजबूत बनाने के इरादे से 25,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया था.

Next Article

Exit mobile version