सेंसेक्‍स 73 अंकों की तेजी के साथ 28,187 पर, निफ्टी 8,543 पर

मुंबई : शुरुआती कारोबार में 28,200 के आंकड़ें को पार करने के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में बिकवाली देखने को मिली. दिनभर के उतार-चढाव के बाद सेंसेक्‍स अंतिम समय में 73 अंकों की बढ़त के साथ 28,187 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 10 अंकों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2015 10:21 AM

मुंबई : शुरुआती कारोबार में 28,200 के आंकड़ें को पार करने के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में बिकवाली देखने को मिली. दिनभर के उतार-चढाव के बाद सेंसेक्‍स अंतिम समय में 73 अंकों की बढ़त के साथ 28,187 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 8,543.05 अंक पर बंद हुआ.

सुबह का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 87 अंकों की बढत के साथ 28000 के आकड़ें को पार कर गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 26 अंकों की बढ़त के साथ 8,559 पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयर 105 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयर 92 अंकी की तेजी पर है. बैंकों में पूंजी डालने की सरकार की घोषणा के बाद बाजार में रौनक लौटी है. पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को सेंसेक्‍स 400 से ज्‍यादा अंकों की तेजी पर बंद हुआ था.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सितंबर तक नयी पूंजी डालने की योजना घोषणा किये जाने के बाद बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 409.21 अंक चढकर 28,114.56 अंक पर बंद हुआ था. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा इपीएफओ की निवेश योजना से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई. इपीएफओ अगले सप्ताह से शेयर बाजारों में निवेश करना शुरू करेगा. वहीं आइसीआइसीआइ बैंक के बेहतर तिमाही नतीजे से भी धारणा मजबूत हुई. आइसीआइसीआइ बैंक का शुद्ध लाभ 31 जून को समाप्त तिमाही में 12.08 प्रतिशत बढकर 2,976.16 करोड रुपये रहा.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 27,814.51 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 28,161.17 अंक तक गया. हालांकि, यह कल के बंद स्तर के मुकाबले 409.21 अंक की मजबूती के साथ 28,114.56 अंक पर बंद हुआ था. यह एक महीने में किसी एक दिन की सबसे बडी तेजी है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 8,500 का स्तर हासिल कर दिया और 111.05 अंक की बढत लेकर 8,532.85 अंक पर बंद हुआ. सरकार ने आज कहा कि वह सितंबर तक सरकारी बैंकों में करीब 20,000 करोड रुपये पूंजी डालेगी. इस बीच, इपीएफओ 5,000 करोड रुपये के शुरआती कोष के साथ छह अगस्त को शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया शुरू करेगा. यह निवेश चालू वित्त वर्ष मे इटीएफ के जरिए किया जाएगा.

शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे मजबूत

रुपया लगातार दो दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए आज डालर के मुकाबले 17 पैसे सुधरकर 63.96 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में गिरावट के बीच निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के अलावा कुछ मुद्राओं के मुकाबले विदेश में डालर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला. रुपया शुक्रवार को नौ पैसे गिरकर 64.13 पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version