सतर्कता आयुक्‍त की जिम्‍मेवारी के बाद टी एम भसीन ने इंडियन बैंक के CEO पद से दिया इस्तीफा

चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने प्रबंधन में शीर्ष स्तर पर बदलाव की आज घोषणा की. बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक तथा सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) टी एम भसीन के पद छोडने के साथ यह बदलाव किया गया है. भसीन ने केंद्रीय सतर्कता आयोग में नयी जिम्मेदारी लेने के लिये पद छोडा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2015 9:58 PM

चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने प्रबंधन में शीर्ष स्तर पर बदलाव की आज घोषणा की. बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक तथा सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) टी एम भसीन के पद छोडने के साथ यह बदलाव किया गया है. भसीन ने केंद्रीय सतर्कता आयोग में नयी जिम्मेदारी लेने के लिये पद छोडा है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में भसीन को सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘राष्ट्रपति द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किये जाने के बाद टी एम भसीन ने बैंक के प्रबंध निदेशक और सीइओ पद से 10 जून को इस्तीफा दे दिया.’

वित्त मंत्रालय ने टी एम भसीन के पद छोडने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. इस बीच, बैंक ने कहा कि मौजूदा कार्यकारी निदेशक महेश कुमार जैन को प्रबंध निदेशक तथा सीइओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्हें यह जिम्मेदारी तीन महीने या नियमित रुप से एमडी और सीइओ की नियुक्ति होने या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिये की गयी है.

Next Article

Exit mobile version