ओबामा ने व्यापार समझौतों पर सीनेट के फैसले का किया स्वागत
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके महत्वाकांक्षी व्यापार समझौतों को आगे बढाने के संबंध में सीनेट के फैसले का यह कहते हुए स्वागत किया है कि इसके अभाव में अमेरिकी कंपनियों और कामगारों को नुकसान होगा. ओबामा ने कहा कि वह डेमोक्रैट आलोचकों से सहमत हैं जिन्हें चिंता है कि कोई भी व्यापार […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके महत्वाकांक्षी व्यापार समझौतों को आगे बढाने के संबंध में सीनेट के फैसले का यह कहते हुए स्वागत किया है कि इसके अभाव में अमेरिकी कंपनियों और कामगारों को नुकसान होगा. ओबामा ने कहा कि वह डेमोक्रैट आलोचकों से सहमत हैं जिन्हें चिंता है कि कोई भी व्यापार सौदा अमेरिकी कामगारों के लिए मुश्किलदेह होगा लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया कि व्यापार सौदे को रोकना अमेरिका के लिए ठीक नहीं होगा.
ओबामा ने कहा ‘मैं सीनेट को बधाई देना चाहता हूं कि न सिर्फ उसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कुछ देशों और संभावित तौर पर यूरोप के साथ प्रगतिशील वृद्धि समर्थक व्यापार सौदे की अनुमति दी बल्कि मुझे ऐसे उपाय भी सौंपे ताकि ऐसे समझौते भी लागू किए जा सके जो अतीत में न हुए हों.’
उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि यह न सिर्फ बडी अमेरिकी कंपनियों के लिए सही है बल्कि छोटी-मझोली अमेरिकी कंपनियों के लिए भी अच्छा है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कुल मिलाकर यह सबसे अच्छा अमेरिकी कामगारों के लिए होगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
