सत्य नडेला को मिलेगा चैंपियन ऑफ चेंज का पुरस्कार

वाशिंगटन : माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. उन्हें यह पुरस्कार अपनी कंपनी में बदलाव करने के लिए दिया जा रहा है ताकि कामगार परिवारों की मदद की जा सके.... अमेरिकी सरकार ने चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार पाने वालों के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:24 PM

वाशिंगटन : माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. उन्हें यह पुरस्कार अपनी कंपनी में बदलाव करने के लिए दिया जा रहा है ताकि कामगार परिवारों की मदद की जा सके.

अमेरिकी सरकार ने चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार पाने वालों के नाम की घोषणा करते हुए कहा माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की है कि अगले साल वह यह सुनिश्चित करने के लिए बदलाव करेगी कि अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के साथ कारोबार करने वाले आपूर्तिकर्ता हर साल उन कर्मचारियों को कम से कम 15 दिन के वेतन समेत छुट्टी दें जो माइक्रोसाफ्ट का काम देखते हैं. फरवरी 2014 में मुख्य कार्यकारी के तौर पर नामित होने से पहले 47 साल के नडेला कंपनी के उद्यम एवं उपभोक्ता कारोबार दोनों का नेतृत्व कर रहे थे.

मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले नडेला 1992 में माइक्रोसाफ्ट से जुड़े. उन्होंने मंगलूर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.चैंपियन ऑफ चेंज का पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जो कर्मचारियों के परिवारों की मदद करते हैं और अपनी कंपनी, समुदाय या संगठन में बीमारी भत्ता, समान वेतन आदि की वकालात करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.