ICICI Bank का दूसरी तिमाही में छह फीसदी घट गया शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 6.09 फीसदी घटकर 1,131.20 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 1,204.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आईसीआईसीआई बैंक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 26, 2019 4:26 PM

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 6.09 फीसदी घटकर 1,131.20 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 1,204.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी गयी नियामकीय सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल एकीकृत आय 17.26 फीसदी बढ़कर 37,424.78 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 31,914.82 करोड़ रुपये रही थी.

एकल आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 27.93 फीसदी घटकर 654.96 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 908.88 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की कुल एकल आय आलोच्य अवधि में 24.62 फीसदी बढ़कर एक साल पहले के 18,262.12 करोड़ रुपये से इस साल सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 22,759.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) गिरकर सकल ऋण की 6.37 फीसदी रह गयी. एक साल पहले की सितंबर तिमाही में सकल एनपीए 8.54 फीसदी पर था. शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 3.65 फीसदी से कम होकर 1.60 फीसदी रह गया. बैंक का फंसे कर्ज एवं आकस्मिक व्यय के लिए प्रावधान जुलाई-सितंबर 2019 में घटकर 2,506 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में उसने इस मद में 3,994 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.

Next Article

Exit mobile version