बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार, अब तक 1100 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी डाउन

मुंबईः केंद्र की मोदी सरकार के पहले बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार की स्थिति है. बजट के बाद पहले कारोबारी सत्र में ही बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिली है. पांच जुलाई यानी शुक्रवार से बाजार में गिरावट का दौर जारी है और सेंसेक्स 1099 अंक जबकि निफ्टी 345 अंक तक कमजोर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 8, 2019 11:57 AM
मुंबईः केंद्र की मोदी सरकार के पहले बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार की स्थिति है. बजट के बाद पहले कारोबारी सत्र में ही बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिली है. पांच जुलाई यानी शुक्रवार से बाजार में गिरावट का दौर जारी है और सेंसेक्स 1099 अंक जबकि निफ्टी 345 अंक तक कमजोर हो चुका है. सोमवार सुबह 11:30 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 621.60 अंक (1.57%) टूटकर 38,891.79 जबकि निफ्टी 191.10 अंक (1.62%) कमजोर होकर 11,620.05 पर फिसल गया.
शुक्रवार से अब तक सेंसेक्स अब तक 1098.61 अंक टूट चुका है जबकि निफ्टी में 344.70 अंक की गिरावट आ चुकी है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.57 के स्तर पर खुला.
इससे पहले शुक्रवार को रुपया 68.42 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के बाद 11811.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version