ESIC ने आंकड़ों में किया दावा : मार्च के दौरान संगठित क्षेत्र में 11.38 लाख बेरोजगारों को दी गयी नौकरी

नयी दिल्ली : ईएसआईसी ने दावा करते हुए कहा है कि वर्ष 2019 के साल मार्च के दौरान कुल 11.38 लाख बेरोजगारों को संगठित क्षेत्र में नौकरियां प्रदान की गयी हैं. वहीं, उसने यह भी कहा कि फरवरी में 11.02 लाख रोजगार का सृजन किया गया. ईएसआईसी के हालिया आंकड़े के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 8:40 PM

नयी दिल्ली : ईएसआईसी ने दावा करते हुए कहा है कि वर्ष 2019 के साल मार्च के दौरान कुल 11.38 लाख बेरोजगारों को संगठित क्षेत्र में नौकरियां प्रदान की गयी हैं. वहीं, उसने यह भी कहा कि फरवरी में 11.02 लाख रोजगार का सृजन किया गया. ईएसआईसी के हालिया आंकड़े के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 में 1.48 करोड़ नौकरियों का सृजन हुआ.

इसे भी देखें : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से रोजगार पायें

हालांकि, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने मार्च, 2018 में नये पंजीयन का सकल आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है. वहीं, सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 88.30 लाख नये पंजीयन हुए. ईएसआईसी अप्रैल 2018 से इस तरह के आंकड़े जारी कर रहा है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ), ईएसआईसी, ईपीएफओ और पेंशन फंड रेगुलेटरी और विकास प्राधिकरण के नियमित रोजगार और नयी नौकरियों के आंकड़ों को जारी करता है. सीएसओ अप्रैल 2018 से इन तीन संगठनों के आंकड़े जारी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version