एप्पल और क्वालकॉम ने एक-दूसरे के खिलाफ दूर किये गिले-शिकवे, खत्म किये सभी दायर मुकदमे

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल और अमेरिका की माइक्रोचिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने एक-दूसरे के खिलाफ गिले-शिकवे को दूर करते हुए दायर सारे मुकदमों को समाप्त करने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों ने कहा है कि वे दुनियाभर में एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को खत्म करने को लेकर सहमत हो गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2019 5:32 PM

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल और अमेरिका की माइक्रोचिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने एक-दूसरे के खिलाफ गिले-शिकवे को दूर करते हुए दायर सारे मुकदमों को समाप्त करने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों ने कहा है कि वे दुनियाभर में एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को खत्म करने को लेकर सहमत हो गये हैं.

इसे भी देखें : एप्पल को जोरदार झटका, एक दिन में 5,25,800 करोड़ रुपये का नुकसान

दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच रॉयल्टी के भुगतान को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई देखने को मिली है. कैलिफोर्निया में दोनों दिग्गज कंपनियों के मामले में सुनवाई से थोड़ा पहले यह सुलह हुई. पिछले दो साल से दोनों कंपनियों के बीच कई स्तरों पर कानूनी लड़ाई देखने को मिल रही थी. इस खबर के सामने आने के साथ ही वॉल स्ट्रीट में क्वालकॉम के शेयर 23 फीसदी तक चढ़ गये. पिछले 20 साल में एक दिन में उसका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Next Article

Exit mobile version