एचएमडी ग्लोबल ने अभिनेत्री आलिया भट्ट को बनाया नोकिया का ब्रांड अंबेसडर

नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट को नोकिया ब्रांड का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत मोबाइल फोन डिजाइन करती है और उनकी बिक्री करती है. एचएमडी ग्लोबल ने आलिया को भारत में ‘नोकिया फोन का चेहरा’ नियुक्त किया है. इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट, […]

नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट को नोकिया ब्रांड का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत मोबाइल फोन डिजाइन करती है और उनकी बिक्री करती है. एचएमडी ग्लोबल ने आलिया को भारत में ‘नोकिया फोन का चेहरा’ नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के काम से हैं काफी खुश, कहा, ‘संजू’ मेरे लिए बेमिसाल फिल्म

कंपनी ने बयान में कहा कि आलिया आज की पीढ़ी के साथ मजबूती से जुड़ाव कर सकती हैं. एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और भारत में कंट्री प्रमुख अजय मेहता ने कहा कि आलिया के साथ प्रिंट मीडिया के जरिये अभियान पहले ही शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आलिया के साथ भागीदारी से हम काफी रोमांचित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >