Reliance इंडस्ट्रीज को पछाड़ कर स्टाॅक मार्केट में सबसे मूल्यवान कंपनी बनी टीसीएस

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने छह लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के स्तर को पार कर लिया. इस तरह से टीसीएस रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी. गुरुवार के कारोबार की समाप्ति पर टीसीएस का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2018 10:14 AM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने छह लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के स्तर को पार कर लिया. इस तरह से टीसीएस रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी. गुरुवार के कारोबार की समाप्ति पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,00,569.45 करोड़ रुपये पर रहा. बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 4.04 फीसदी की बढ़त लेकर 3,137.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. दिन में एक समय यह 4.46 फीसदी चढ़कर 3,150 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.

इसे भी पढ़ेंः टीसीएस यूरोप में सबसे बढिया आईटी सेवा प्रदाता: सर्वे

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण रिलायंस इंडस्ट्रीज के 5,87,570.56 करोड़ रुपये की तुलना में 12,998.89 करोड़ रुपये अधिक रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को 0.16 फीसदी गिरकर 927.55 रुपये प्रति शेयर पर आ गये. शीर्ष पांच कंपनियों में टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. इसके बाद 4,99,892.24 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे, आईटीसी 3,19,752.53 करोड़ रुपये के साथ चौथे और 3,06,416.93 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी पांचवें स्थान पर रहीं.

Next Article

Exit mobile version