Jio यूजर्स को दे रहा 10GB फ्री डाटा, आपने लिया क्या...?

टेलीकॉम कंपनी ने एक बार फिर कंपनियों के बीच छिड़ी डेटा वार को तेज करते हुए अपने यूजर्स को नई सौगात दी है. रिलायंस जियो के चुनिंदा यूजर्स को कंपनी की ओर से 10GB डेटा फ्री दिया जा रहा है. जियो ने यूजर्स को यह तोहफा बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जियो टीवी […]

टेलीकॉम कंपनी ने एक बार फिर कंपनियों के बीच छिड़ी डेटा वार को तेज करते हुए अपने यूजर्स को नई सौगात दी है. रिलायंस जियो के चुनिंदा यूजर्स को कंपनी की ओर से 10GB डेटा फ्री दिया जा रहा है.

जियो ने यूजर्स को यह तोहफा बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जियो टीवी के ‘बेस्ट मोबाइल कंटेंट’ चुने जाने पर दिया है.

जियो की ओर से यूजर्स को मिलने वाले इस फ्री डेटा की जानकारी मैसेज के जरिये दी जा रही है. इसके साथ ही यह फ्री डेटा यूजर्स मोबाइल जियो एेप के जरिये भी चेक कर सकते हैं. यूजर्स को मिलने वाले 10GB फ्री डेटा की वैलिडिटी 27 मार्च 2018 तक ही है.

यूजर्स को मिलने वाला 10GB फ्री डेटा उनके प्लान में ही जोड़ दिया जा रहा है. जिन यूजर्स को 10GB फ्री डेटा नहीं मिला है वह 1299 नंबर पर कॉल करके फ्री डेटा पा सकते हैं.

बताते चलें कि जियो इस समय 16 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. जियो टीवी एेप पर 550 से ज्यादा चैनल लाइव देखे जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >