सेंसेक्स 196 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,600 अंक के पार

मुंबई : शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखा गया. सेंसेक्स जहां 196 अंक सुधरकर खुला वहीं निफ्टी भी 10,600 अंक के स्तर को पार कर गया. ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और एफएमसीजी के शेयरों में सांस्थानिक और खुदरा निवेशकों की बेहतर लिवाली रही. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2018 10:09 AM

मुंबई : शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखा गया. सेंसेक्स जहां 196 अंक सुधरकर खुला वहीं निफ्टी भी 10,600 अंक के स्तर को पार कर गया.

ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और एफएमसीजी के शेयरों में सांस्थानिक और खुदरा निवेशकों की बेहतर लिवाली रही. इसके अलावा एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेत के चलते भी शेयर बाजार को बल मिला है.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 196.39 अंक यानी 0.57% सुधर कर 34,493.86 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 141.52 अंक की बढ़त देखी गयी थी.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60.90 अंक यानी 0.57% बढ़ कर 10,606.40 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार, जनवरी में देश का निर्यात 9% बढ़ कर 24.38 अरब डॉलर रहने से भी वृद्धि की धारणा को बल मिला है.

Next Article

Exit mobile version