सुस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स में गिरावट

मुंबई : शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 43 अंक गिर गया. इसके पीछे अहम कारण एफएमसीजी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और पूंजीगत सामान के शेयर में गिरावट आना रही. सुबह के सत्र में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43.68 अंक यानी 0.13 गिरकर 32,356.83 पर आ गया. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 32,406.42 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2017 12:25 PM

मुंबई : शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 43 अंक गिर गया. इसके पीछे अहम कारण एफएमसीजी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और पूंजीगत सामान के शेयर में गिरावट आना रही. सुबह के सत्र में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43.68 अंक यानी 0.13 गिरकर 32,356.83 पर आ गया. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 32,406.42 अंक पर खुला था और 0.18अंक चढकर 32,460.03 अंक तक पहुंच गया था. वहीं 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 22.90 अंक यानी 0.23 अंक गिरकर 10,118.25 अंक पर रहा. कारोबार खुलने के समय यह 16 अंक यानी 0.15अंक चढकर 10,157.15 अंक तक पहुंच गया था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपने संकट को कम करने की योजना को घोषित करने और साल के अंत से पहले ब्याज दरों में बढोत्तरी के संकेत देने से सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 64.53 पर आ गया. इसका असर शेयर बाजार पर दिखा है. ब्रोकरों के अनुसार कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्टरीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक इत्याद के शेयरों में गिरावट देखी गई है

Next Article

Exit mobile version