पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के घर और कारोबारी ठिकानों पर आयकर का छापा

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता पवन बंसल और उनके परिजनों के चंडीगढ़ स्थ‍ित कारोबारी ठिकानों और घर पर आयकर विभाग की ओर से छापा मारा जा रहा है. हालांकि, विभाग की ओर से यह छापा सर्च अभियान के नाम पर चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2017 11:15 PM

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता पवन बंसल और उनके परिजनों के चंडीगढ़ स्थ‍ित कारोबारी ठिकानों और घर पर आयकर विभाग की ओर से छापा मारा जा रहा है. हालांकि, विभाग की ओर से यह छापा सर्च अभियान के नाम पर चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है. मीडिया में आ रही खबरों में इसे अभी जारी बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, पवन बंसल को दागी कहना उचित नहीं

हालांकि, इसके पहले पिछले साल के नवंबर महीने में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक के बीच अचानक खबर आयी थी कि आयकर विभाग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के घर पर छापा मारा है, लेकिन पवन बंसल ने तब इसे अफवाह बताया था और इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. यूपीए के शासन के दौरान रेल घूसकांड को लेकर तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version