दरभंगा में Rahul Gandhi की यात्रा में बाइक चोरी! युवक बोला- कमांडो गाड़ी ले गए, आज तक नहीं मिली…

Voter Adhikar Yatra: दरभंगा में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा कमांडो पर पल्सर बाइक लेने और वापस न करने का आरोप लगा है. स्थानीय युवक शुभम सौरभ का कहना है कि उसके पिता की बाइक जबरन ली गई और अब तक बरामद नहीं हुई.

By Abhinandan Pandey | August 31, 2025 6:04 PM

Voter Adhikar Yatra: दरभंगा में आयोजित इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्थानीय युवक शुभम सौरभ ने आरोप लगाया है कि 27 अगस्त को यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो ने उसके पिता की पल्सर 220 बाइक जबरन ले ली, जो अब तक वापस नहीं की गई.

शुभम सौरभ एनएच-27 किनारे मब्बी में मां दुर्गा लाइन होटल का संचालन करते हैं. उनका कहना है कि उस दिन उनके होटल से सात बाइक यात्रा में शामिल की गई थीं. इनमें से छह बाइक बाद में विभिन्न स्थानों पर लुढ़की हुई मिल गईं, लेकिन उनके पिता अनिल राय की पल्सर बाइक का अब तक कोई सुराग नहीं है.

बाइक लौटाने के वादे पर भटका युवक

शुभम ने बताया कि सुरक्षा कर्मी ने बार-बार आग्रह कर बाइक ली थी और आश्वासन दिया था कि यात्रा के बाद लौटा दी जाएगी. लेकिन जब बाइक नहीं मिली तो उसने संबंधित सुरक्षा कर्मी से संपर्क किया. पहले उसे सीतामढ़ी और फिर ढाका बुलाया गया, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी. फिर युवक को मोतीहारी बुलाया गया लेकिन वहां भी बाइक नहीं मिली. बाद में उसे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से संपर्क करने की सलाह दी गई, लेकिन वहां भी कोई ठोस समाधान नहीं निकला.

शिकायत पुलिस तक पहुंची

इस मामले को लेकर शुभम ने मब्बी थाने की पुलिस से शिकायत की है, हालांकि अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उसका आरोप है कि बाइक की बरामदगी न होने के चलते अब वह इसे चोरी मान रहा है.

गांव में बनी चर्चा

यह घटना गांव और आसपास चर्चा का विषय बन गई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कमांडो पर ही ऐसा आरोप लग रहा है, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा. वहीं पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: कौन हैं बिहार की सोलर दीदी ‘देवकी देवी’? जिनकी संघर्षों की कहानी PM Modi ने देशभर को सुनाई…