शिक्षा मंत्री का विरोध करने पर BJP कार्यकर्ताओं ने NSUI समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, धर्मेंद्र प्रधान का आया रिएक्शन

Bihar Politics: पटना के ज्ञान भवन में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के बिहार यूथ कांक्लेव के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के काफिले को घेरने पहुंचे एनएसयूआई समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें हाथापाई और कुर्सियां तक चल गईं.

By Abhinandan Pandey | August 26, 2025 7:27 PM

Bihar Politics: पटना के ज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार यूथ कांक्लेव के दौरान जमकर बवाल हुआ. कार्यक्रम स्थल के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के काफिले को एनएसयूआई (NSUI) समर्थकों ने घेरने की कोशिश की. मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की, हाथापाई और कुर्सियां चलने तक की नौबत आ गई.

NSUI और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुआ बवाल

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एनएसयूआई कार्यकर्ता केवल झंडा दिखाने पहुंचे थे, लेकिन भाजपा समर्थकों से उनकी कहासुनी होते ही माहौल बिगड़ गया. देखते ही देखते भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. कई कार्यकर्ता जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए.

धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मेंद्र प्रधान ज्ञान भवन पहुंचे और मंच से युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी बिहार में लोगों को गुमराह करने निकले हैं. जिस कांग्रेस ने खुद हमेशा वोट चोरी की राजनीति की है, वही आज वोट चोरी के नारे लगा रही है.”

https://twitter.com/AHindinews/status/1960297862979297498

”PM मोदी भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने में जुटे हैं”

प्रधान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने में जुटे हैं और इस लक्ष्य में बिहार की बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त कोशिशों को राज्य के विकास के लिए ऐतिहासिक बताया. कुल मिलाकर, यूथ कांक्लेव के मंच से जहां शिक्षा मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया, वहीं बाहर सड़क पर एनएसयूआई और भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत ने कार्यक्रम को सुर्खियों में ला दिया.

Also Read: Bihar Election से पहले NDA में सीट बंटवारे की जंग! BJP-JDU बराबरी पर अड़े, Chirag Paswan की डिमांड पर संकट