‘जनता से किया गया वादा हर हाल में निभाया जाएगा,’ ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी होने के बाद VIP प्रमुख का बयान
Mahagathbandhan Manifesto: महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना साझा घोषणा पत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी किया. इस मौके पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी दस्तावेज नहीं, बल्कि जनता से किया गया वादा है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
Mahagathbandhan Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने पटना में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी कर सियासी माहौल गर्म कर दिया है. इस घोषणा पत्र में 25 बड़े वादे किए गए हैं. इस घोषणा पत्र का नाम ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ रखा गया है. मंच पर राजद, कांग्रेस, वामदलों और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता एकजुट दिखाई दिए.
जनता के बीच रहकर नया बिहार बनाएंगे- मुकेश सहनी
घोषणा पत्र जारी होते ही VIP प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी दस्तावेज नहीं, बल्कि जनता से किया गया वादा है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी को मिलकर नया बिहार बनाना है. आज जो संकल्प लिया गया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. अगले 25 से 30 साल तक हम जनता के बीच रहेंगे और उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे.’
‘इंडिया गठबंधन बदलाव के लिए तैयार’
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन अब बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा, ‘हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं और बिहार में नई सोच की शुरुआत होगी.’ इस दौरान उन्होंने NDA पर तंज कसते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास कोई ठोस संकल्प नहीं है. मुकेश सहनी ने कहा ‘पिछले 20 सालों में उन्होंने जो काम किए, उससे उन्हें लगता है कि बिहार में अब कोई समस्या ही नहीं बची. लेकिन जनता सच्चाई जानती है.’
महागठबंधन का वादा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की स्थिति में सुधार को प्राथमिकता दी गई है. साथ ही युवाओं के लिए नई योजना, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही गई है. महागठबंधन नेताओं ने दावा किया कि यदि वे सत्ता में आते हैं, तो ‘हर कमी को दूर कर एक नया, आत्मनिर्भर और मजबूत बिहार बनाएंगे.’
Also Read: महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी, सरकारी नौकरी समेत इन 25 वादों का एलान
