NDA के दिग्गजों के गढ़ में तेजस्वी खत्म करेंगे बिहार अधिकार यात्रा, करेंगे शक्ति प्रदर्शन, जानें क्यों खास है वैशाली

Tejashwi Yadav: वैशाली राजद की बिहार अधिकार यात्रा का अंतिम पड़ाव बन रहा है. तेजस्वी यादव यहां से NDA के दिग्गज नेताओं को सीधी चुनौती देंगे. यह जिला लालू परिवार की राजनीतिक साख के लिए भी महत्वपूर्ण है.

By Paritosh Shahi | September 19, 2025 9:32 PM

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव गणतंत्र की धरती कही जाने वाली वैशाली जिले में बिहार अधिकार यात्रा शनिवार को खत्म करेंगे. राजद की सोची समझी रणनीति के तहत इस यात्रा का अंतिम पड़ाव वैशाली रखा गया है. सियासी जानकारों के अनुसार तेजस्वी यादव सही मायने में यहां से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ ताल ठोकेंगे, क्योंकि इसी वैशाली से एनडीए के तमाम बड़े दिग्गजों का सीधा संबंध है.

भाजपा के दिग्गज नेता नित्यानंद राय, लोजपा (रामविलास ) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जैसे दिग्गज नेताओं का वैशाली जिले से सीधा ज़ुडाव रहा है. इनका राजनीतिक रसूख का यहां से सीधा संबंध है. ऐसे में राजद नेता के यहां से ताल ठोकने का संदेश दूर तक जायेगा. इससे पहले इसी यात्रा के दौरान वह बख्तियारपुर और नालंदा में भी अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं. सीएम नीतीश इसी जिले से आते हैं.

लालू परिवार की राजनीतिक साख के नजरिये से खास है वैशाली जिला

वैशाली जिले में लालू परिवार की भी सियासी जमीन है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ी मेहनत से यहां अपनी राजनीतिक जड़ें जमायी हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यहीं की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते और मुख्यमंत्री बने. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी चुनाव जीतीं. हालांकि बाद में वह यहीं से वे हारी भीं.

तेजस्वी यादव यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं. दो बार विधायक बन चुके हैं. वे यहीं से तीसरी बार चुनाव मैदान में होंगे. इस तरह इस क्षेत्र में राजद सुप्रीमो परिवार की साख है. राजद किसी तरह इस साख को बरकरार रखना चाहता है.

राजद ने इसकी तैयारियां भी खूब की हैं. यहां तेजस्वी यादव के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने 15-20 हजार दो पहिया वाहनों की के साथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इस तरह यहां राजद बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी ने दिया बड़ा सियासी संदेश

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा में धोड़े पर चढ़ कर कुछ समय तक यात्रा की. यह महज शौक नहीं है. इसके जरिये राजद नेता ने सीधी चुनौती दिग्गज अनंत सिंह को दी है. आज के सियासी परिदृश्य में अनंत सिंह ही अकेले नेता हैं, जिन्हें महंगे घोड़ों पर चढ़ने का शौक है. उनके पास तमाम घोड़े हैं.

इस बार अनंत सिंह जदयू से चुनाव लड़ने की मंशा जता चुके हैं. पिछले चुनाव में उनकी पत्नी मोकामा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीती थीं. इसलिए तेजस्वी ने यहां घोड़े पर बैठकर संकेत दिया कि अब सियासी टक्कर दमदार होगी. इससे पहले दिग्गज अनंत सिंह अपने बेटों को घुड़सवारी सिखा चुके हैं. जिसका वीडियो वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर