बिहार में BJP की जीत पर बंगाल में बवाल, रैली निकालने पर TMC समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया हमला 

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत का जश्न मनाना बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. दक्षिण 24 परगना जिले में जीत के मौके पर रैली निकाल रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के समर्थकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prashant Tiwari | November 15, 2025 2:04 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के समर्थन में रैली निकालना बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में इस रैली पर करीब 40-50 लोगों के समूह ने हमला कर दिया. जिसके बाद घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 

Bjp leader post

TMC समर्थकों पर लगा हमला करने का आरोप 

घटना के बाद माहौल में खौफ और गुस्सा दोनों देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण थी और सभी कार्यकर्ता बिहार में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे. वे मिठाई बांट रहे थे, एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे और बातचीत कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर हमला कर दिया.

उन्होंने हमें ऐसे मारा जैसे कोई पागल कुत्ते को भी नहीं मारता: BJP कार्यकर्ता  

एक घायल बीजेपी कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम लोग बिहार चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने गए थे. हमारे मंडल के सभी लोग मिठाई बांटने डायमंड हार्बर पहुंचे थे. जैसे ही हम बात कर रहे थे, तभी टीएमसी के एक कार्यकर्ता पुष्पेंदु कुछ अन्य लोगों के साथ आया और हम पर हमला कर दिया. उन्होंने हमें इतनी बुरी तरह मारा जैसे कोई पागल कुत्ते को भी नहीं मारता. हमें लगा कि वे हमें मार ही डालेंगे. उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया. मेरा हाथ कई जगह से टूट गया है और पूरा शरीर जख्मी है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल 

कुछ के हाथ-पैर टूट गए हैं, जबकि कई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं. घायल युवक लगातार दर्द की शिकायत कर रहे हैं और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan met CM Nitish: जीत के बाद CM नीतीश से मिले चिराग, मुख्यमंत्री पद को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी