Bihar Election 2025: इन तीन सीटों पर नहीं होगी फ्रेंडली फाइट, दो पर कांग्रेस, एक पर VIP ने नाम लिया वापस

Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव में बाबूबरही से VIP की उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव और वारिसलीगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया. इससे इन तीन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति टल गई है.

By Prashant Tiwari | October 23, 2025 5:47 PM

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 11 सीटों पर महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने सीट बंटवारे से पहले ही अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी कर दिया था. ऐसे में इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन गई और  महागठबंधन के नेताओं के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई. हालांकि गुरुवार को पटना में महागठबंधन की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तीन सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के खिलाफ खड़े दूसरे महागठबंधन के उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इनमें से एक सीट मधुबनी जिले की बाबूबरही, दूसरी नवादा की वारिसलीगंज और तीसरी कटिहार की प्राणपुर है. 

VIP ने नाम लिया वापस

गुरुवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही इस बात का एलान किया गया कि चुनाव बाद अगर सरकार बनती है तो VIP चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा वैसे ही बाबूबरही से वीआईपी की प्रत्याशी बिंदु गुलाब यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यहां अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मीना कुमारी के बीच सीधा मुकाबला होगा.  

बाबूबरही में 11 नवंबर को होगा मतदान 

दरअसल, बाबूबरही सीट को लेकर महागठबंधन में तनातनी देखी जा रही थी. यहां से आरजेडी के अरुण सिंह और वीआईपी की बिंदु गुलाब यादव, दोनों ने नामांकन कर दिया था. इससे इस सीट पर फ्रेंडली फाइट हो गई थी. बाबूबरही में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है. नामांकन वापसी के आखिरी दिन बिंदु गुलाब यादव ने अपना पर्चा वापस करने का आवेदन कर दिया. इससे आरजेडी के अरुण कुमार को राहत मिली है. बिंदु राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी हैं और मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन भी हैं.

वारिसलीगंज और प्राणपुर से कांग्रेस ने नाम लिया वापस

विधानसभा चुनाव में बाबूबरही से VIP के उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस के भी वारिसलीगंज से प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया. नाम वापस लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए सतीश कुमार ने कहा, “महागठबंधन की ओर से राजद ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया था जिस कारण से कांग्रेस आलाकमान के द्वारा निर्देश दिया गया की आपको नामांकन वापस लेना है. ऐसे पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया है.” बता दें कि अब यहां लड़ाई अखिलेश सिंह (BJP) और अशोक महतो (RJD) के बीच होगी. वहीं, प्राणपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम ने भी अपना नाम वापस ले लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

14 नवंबर को होगी मतगणना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण की 122 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी. इस बार भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही है. हालांकि, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी काफी चर्चा में है. जन सुराज के आने मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.  

इसे भी पढ़ें: “जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो” शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर छलका चंदा बाबू के बेटे का दर्द