Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में डालेंगे 30 हजार, जीविका दीदियों को देंगे सैलरी

Bihar Election 2025: पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक साथ दी जाएगी. साथ ही जीविका दीदियों को स्थायी कर हर महीने 2 हजार रुपये मानदेय मिलेगा.

By Abhinandan Pandey | November 4, 2025 11:37 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार (4 नवंबर) को नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो “माई बहिन योजना” के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक साथ दी जाएगी.

14 जनवरी को महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी पूरे साल की राशि

तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में पूरे साल की राशि भेजी जाएगी, ताकि वे अपने परिवार और जरूरतों के हिसाब से उसका उपयोग कर सकें.” उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा

आरजेडी की माई बहिन योजना चुनावी घोषणा पत्र का अहम हिस्सा है, जिसके तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है. तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है.

जीविका दीदी कम्युनिटी मोबिलाइजर को किया जाएगा स्थायी

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने वर्षों से महिलाओं और जीविका दीदियों के योगदान को नज़रअंदाज़ किया है. उन्होंने वादा किया कि जीविका दीदी कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी किया जाएगा और उन्हें हर महीने 2,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिए भी तेजस्वी की बड़ी घोषणा

वहीं तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 70km के दायरे में ट्रांसफर किया जाएगा. जीविका में CM दीदियां स्थाई होंगी. हर महीने उन्हें 2 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा. सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, अभी सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है. धान की खरीद में MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल देंगे. उन्होंने यह भी वादा किया कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी.

Also Read: Bihar Election 2025: फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए आज थमेगा चुनावी शोर, कई दिग्गज लगाएंगे आखिरी जोर