बिहार में इस सीट पर अपनी ही लालटेन बुझाने पहुंचे तेजस्वी, RJD ने VIP उम्मीदवार के लिए मांगा वोट
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के बीच गौड़ाबौराम सीट महागठबंधन के लिए सिरदर्द बन गई है. यहां RJD और VIP, दोनों के उम्मीदवार मैदान में हैं. स्थिति संभालने पहुंचे तेजस्वी यादव ने अनोखा फैसला लेते हुए VIP उम्मीदवार संतोष सहनी के समर्थन में वोट मांगे, गठबंधन एकता पर जोर दिया.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में गौड़ाबौराम सीट पर इस बार महागठबंधन के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. यहां दो ऐसे उम्मीदवार खड़े हैं जो एक ही गठबंधन के हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव 30 अक्टूबर को गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे. तेजस्वी ने यहां एक खास फैसला लिया. उन्होंने अपनी पार्टी RJD के उम्मीदवार अफजल अली का समर्थन न करके, गठबंधन के साथी दल VIP के उम्मीदवार संतोष सहनी के लिए वोट मांगे. यह इसलिए किया गया ताकि गठबंधन की एकता बनी रहे.
‘यह विधायक नहीं, बिहार बदलने की लड़ाई है’- तेजस्वी यादव
इस चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने लोगों से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधायक बनाने का नहीं है, बल्कि पूरे बिहार को बदलने का है. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या होता है. अगर बिहार बदलता है, तो बंगाल और यूपी जैसे राज्यों में भी बदलाव की शुरुआत होगी.
तेजस्वी ने मंच पर VIP नेता संतोष सहनी के लिए वोट मांगे, लेकिन अपनी पार्टी के नेता अफजल अली को भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि अफजल अली को सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने यह भी समझाया कि गठबंधन में जीत के लिए सभी दलों को कुछ न कुछ त्याग करना पड़ता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा को हराने के लिए सब एक हो जाएं.
क्यों हुई ये गड़बड़ी?
असल में, RJD ने पहले अफजल अली खान को टिकट दिया था. लेकिन बाद में सीट बंटवारे में यह सीट VIP को मिल गई और उन्होंने संतोष सहनी को उतारा. समस्या तब हुई जब RJD के कहने पर भी अफजल अली ने अपना नाम वापस नहीं लिया. इस वजह से महागठबंधन के दो उम्मीदवार एक ही सीट पर खड़े हो गए. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग से भी अपील की थी कि अफजल की उम्मीदवारी रद्द की जाए, लेकिन बात नहीं बनी.
Also Read: मंच पर भाषण दे रहे थे चिराग, तभी मोदी ने रूडी के कान में कुछ कहा, राम मंदिर का भी हुआ जिक्र
