भाई के खिलाफ प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव, तेजप्रताप को वोट नहीं देने की कि अपील

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने महुआ रैली में बड़े भाई तेज प्रताप पर बिना नाम लिए बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता, पार्टी ही माई-बाप है.' तेजस्वी ने RJD उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए वोट मांगे और तेज प्रताप की चुनौती को सिरे से नकार दिया.

By Anshuman Parashar | November 2, 2025 9:16 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को वैशाली जिले के महुआ में एक बड़ी चुनावी रैली की. उन्होंने यहाँ से आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए वोट मांगे, लेकिन इस दौरान उनका सीधा निशाना अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर था. तेज प्रताप यादव इसी सीट से अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

तेजस्वी ने महुआ की जनता से कहा- भ्रम में मत रखिएगा

महुआ के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप का नाम लेने से पूरी तरह परहेज किया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने परिवारवाद और व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं को किनारे कर दिया. तेजस्वी ने भीड़ से कहा कि ‘चाहे कोई आए और कोई जाए, याद रखिए पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता है. पार्टी ही हमारी माई-बाप है. अगर पार्टी है, तो सब कुछ है पार्टी नहीं, तो कोई कुछ नहीं है. महुआ की पहचान लालटेन और लालू जी के झंडे से होगी, कोई भ्रम मत रखिएगा.’

भाई के साथ सियासी चुनौती

RJD में कलह तब खुलकर सामने आई जब तेज प्रताप यादव ने हाल ही में तेजस्वी को चुनौती दी थी. तेज प्रताप ने कहा था कि अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करेंगे, तो वह भी तेजस्वी की सीट राघोपुर में जाकर प्रचार करेंगे. तेज प्रताप यादव को इसी साल मई में RJD से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था. निष्कासन के बाद उन्होंने अपनी जनशक्ति जनता दल (JJD) पार्टी बनाई और अब वह खुद महुआ से चुनावी मैदान में हैं, जहाँ से वह 2015 में विधायक रह चुके हैं.

Also Read: विपक्ष को नौकरी के वादे पर चिराग पासवान ने घेरा, तेजस्वी यादव से की ये डिमांड