Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने स्मार्ट बिजली मीटर को दिया नया नाम, बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar Politics: राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटरों को ‘‘चीटर मीटर’’ बताते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी कर रही है और मुख्यमंत्री महागठबंधन की योजनाओं की नकल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बिजली मीटर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यभर में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटरों को ‘‘चीटर मीटर’’ करार दिया है. बुधवार को बख्तियारपुर में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान आयोजित सभा में उन्होंने नीतीश सरकार पर उपभोक्ताओं की समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया.
लोग भारी-भरकम बिजली बिलों से त्रस्त- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि लोग भारी-भरकम बिजली बिलों से त्रस्त हैं और उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है. उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री भी धोखेबाज़ हैं, जो महागठबंधन की योजनाओं की नकल कर जनता को गुमराह करते हैं.’’ तेजस्वी के मुताबिक, यह सरकार थकी हुई और नकलची है, जिसे जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी.
अपराध और भ्रष्टाचार पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को ‘‘अक्षम’’ बताते हुए कहा कि अपराधियों और भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और पलायन पर रोक जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी.
रोड शो में दिखाई नई झलक
मोकामा में आयोजित रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव घोड़े पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए. उन्होंने इस अंदाज में लोगों को भरोसा दिलाया कि राजद और ‘इंडिया’ गठबंधन जनता के सपनों को साकार करने के लिए तैयार है.
भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप
भारतीय जनता पार्टी को कठघरे में खड़ा करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर बिहार की जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची है. उन्होंने भाजपा और उसके सहयोगियों को ‘‘वोट चोर’’ करार देते हुए कहा कि ये लोग लोकतंत्र को कमजोर करने में लगे हुए हैं.
यात्रा का पहला चरण 20 सितंबर तक
राजद सूत्रों के अनुसार, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का पहला चरण 20 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद दुर्गा पूजा के बाद यह यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. तेजस्वी ने दावा किया कि जनता का जो उत्साह इस यात्रा में देखने को मिल रहा है, वह बदलाव की बुनियाद है.
