Bihar Election 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा, जीविका दीदी और संविदा कर्मियों को करेंगे परमानेंट

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव ने पटना में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका वेतन 30,000 रुपए प्रतिमाह होगा. इसके साथ ही राज्य के 1-2 लाख संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाएगा, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा.

By Abhinandan Pandey | October 22, 2025 11:41 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरियां नहीं हैं, उन परिवारों में एक सदस्य को पहले ही नौकरी देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई थी. अब उन्होंने एक और ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बिहार की जीविका दीदियों और संविदा कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया.

जीविका दीदियों को मिलेगा सम्मान और स्थायी नौकरी

तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, शायद ही कभी हुआ होगा. उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों का दौरा करते समय उन्होंने हर जगह जीविका दीदियों के समूहों से मुलाकात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका मासिक वेतन 30,000 रुपए किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि, “यह कोई मामूली घोषणा नहीं है. यह वर्षों से जीविका दीदियों की मांग रही है. बिना जीविका दीदीयों के कोई काम पूरा नहीं हो सकता. लेकिन, उन्हें अब तक उनका हक नहीं मिला.”

संविदा कर्मचारियों का भी होगा स्थायीकरण

तेजस्वी ने संविदा कर्मचारियों की स्थिति पर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने सारे काम संविदा कर्मचारियों से करवाती है, लेकिन उनके साथ अन्याय और शोषण होता रहा है. उन्होंने आगे कहा कि “कई संविदा कर्मचारियों को बिना कारण सेवा से हटाया गया. बिहार में लगभग 1 से 2 लाख संविदा कर्मचारी हैं, जिनकी सेवाओं का लाभ सरकार ले रही है, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा.”

तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि राजद सत्ता में आने पर सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाएगा, जिससे उनके भविष्य और रोज़गार की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

MAA और BETI योजना भी लाएंगे तेजस्वी

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने MAA और BETI योजना के बारे में भी विस्तार से बताया. MAA का फुल फॉर्म तेजस्वी यादव ने M- मकान, A- अन्न, A- आमदनी बताया. जबकि BETI का फुल फॉर्म नेता प्रतिपक्ष ने B- बेनेफिट, E- एजुकेशन, T- ट्रेनिंग और I- इनकम बताया. इस तरह से तेजस्वी यादव महिलाओं के लिये ये खास योजना लाने वाले हैं. जिसमें जरूरतमंदों को मकान, अन्न और आमदनी सरकार सुनिश्चित कराएगी. वहीं बेटियों को शिक्षा और रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी.

Also Read: IRCTC Scam: बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने अदालत को सौंपी एक दर्जन गवाहों की सूची