‘महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, किसी और से नहीं…’, तेज प्रताप यादव ने RJD और तेजस्वी को दी सीधी चुनौती
Bihar Elections 2025: दूसरे चरण की वोटिंग के शोर के बीच महुआ में राजनीतिक तापमान तेज हो गया है. अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने आज मतदान के माहौल पर बड़ा बयान दिया और तेजस्वी यादव पर सीधा तंज कस दिया.
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच महुआ से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में चुनावी हवा को परखा. उन्होंने कहा कि इस बार वोटिंग का रंग कुछ और ही है. महिलाएं लंबी कतारों में खड़ी होकर लोकतंत्र को अपनी आवाज दे रही हैं. तेज प्रताप बोले, “लोग अपने तरीके से मतदान कर रहे हैं. माहौल सकारात्मक है. उम्मीद है बदलाव होगा.”
महुआ में राजद के विकास दावों पर उन्होंने सीधा जवाब देकर हलचल बढ़ा दी. तेज प्रताप ने कहा, “महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, किसी और के नाम से नहीं.” उनका बयान एक तरह से RJD को सीधी चुनौती भी माना जा रहा है.
तेजस्वी यादव के सीएम बनने के सवाल पर तेजप्रताप ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव के 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दावे पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “14 नवंबर को सब पता चल जाएगा.” बता दें कि इस चुनाव में भाइयों की राहें बिल्कुल अलग रहीं. तेजस्वी ने महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ प्रचार किया, तो तेज प्रताप ने राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ अपना मोर्चा संभाला. दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे, और चुनावी मैदान भाई-भाई के बीच सीधा मुकाबले जैसा बन गया.
क्या बिहार रचेगा नया इतिहास?
दूसरे चरण की वोटिंग रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है. दोपहर 3 बजे तक 122 सीटों पर 60.40 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ. कुछ सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक और बाकी जगहों पर 6 बजे तक चलेगी. तेज प्रताप यादव, जो कि RJD से 6 साल के लिए निष्कासित हैं, अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ मैदान में हैं. उनकी पार्टी 25 सीटों पर किस्मत आजमा रही है और वे इस बार चुनावी पिच पर अलग खेल खेलने की कोशिश में हैं.
