Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव का फोन नंबर किया ब्लॉक! इस बात से हुए थे नाराज

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया है.उन्होंने X पर एक स्पेस में इस बात का खुलासा किया है.

By Paritosh Shahi | September 28, 2025 4:35 PM

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा में हैं. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई है. लगातार वो बिहार के विभिन्न विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच X पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तेज प्रताप सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति नाराजगी जता रहे हैं. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

अखिलेश यादव को क्यों किया ब्लॉक

तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक स्पेस में जुड़े थे. इसमें उन्होंने कहा, “आपने सपा का बात किया तो सुनिए. अखिलेश यादव से मेरी बहुत अच्छी बनती थी. अधिकार यात्रा के लिए वो पटना आये तो मेरा एक फोन तक नहीं उठाये वो. मैंने मैसेज भेजवाया. मैंने कॉल किया. जिस ताज होटल में वो ठहरे थे वहां मैंने अपने आदमी को भेजा. मैंने बहुत बार उनको कॉल किया. पहले उनसे मेरी लगातार बात होती थी. लेकिन उस दिन से बाद से कोई बात नहीं होती है. फिर मैंने भी उनको ब्लॉक कर दिया.”

इसके बाद जब उनसे कहा गया कि आप अपनी बहन राजलक्ष्मी से इस बारे में कह देते. तेज प्रताप ने इस पर कहा, “वो मेरी छोटी बहन है. इस बात के लिए उसको क्यों बोले हम? हम ज्यादा बात नहीं करते हैं. शादीशुदा है.”

तेज प्रताप यादव का 25 जून 2025 को X पर पोस्ट

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अधिकार यात्रा में तेजस्वी और राहुल गांधी के साथ जुड़े थे अखिलेश

राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा निकाली थी. इसमें विपक्षी दल के सभी बड़े नेताओं ने भाग लिया था. तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी बिहार आये थे. इसी क्रम में 30 अगस्त को अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए थे और एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा था.

तेज प्रताप के मुताबिक जब अखिलेश बिहार आये थे तब उन्होंने बात करने की कोशिश की लेकिन यूपी के पूर्व सीएम ने उनका कॉल नहीं उठाया. इससे पहले भी तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आये थे.

एक पॉडकास्ट में अखिलेश यादव भी इस बात कर जिक्र कर चुके हैं कि तेज प्रताप यादव से उनकी बात वीडियो कॉल पर होती रहती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बारिश, ठनका और आंधी-तूफान के साथ होगी अक्टूबर की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट