‘चुनाव के बाद तेजस्वी को पकड़ाएंगें झुनझुना’, वोटिंग से पहले दिखा लालू के दोनों लाल का तेवर

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के बीच राजद परिवार में सियासी घमासान चरम पर है. बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखे हमले करते हुए उन्हें 'नादान' और 'बच्चा' बताया है. उन्होंने चुनाव के बाद तेजस्वी को 'झुनझुना' थमाने की धमकी दी है, जिससे परिवार की दरार और गहरी हो गई है.

By Anshuman Parashar | November 4, 2025 4:23 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में लालू परिवार के भीतर की खींचतान सुर्खियों में है. विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच लालू यादव के बड़े लाल और JJD प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं. यह टकराव अब केवल राजनीतिक विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें व्यक्तिगत और भावनात्मक तंज भी शामिल हो गए हैं.

तेजस्वी यादव पर JJD चीफ़ ने फिर कसा तंज

तेजप्रताप यादव ने सार्वजनिक रूप से तेजस्वी यादव को एक नवसिखुआ नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं। हालिया बयानों में, उन्होंने तेजस्वी यादव को नादान और बच्चा कहकर टार्गेट किया. तेजप्रताप यादव के बयान से साफ कहा जा सकता है कि वो तेजस्वी यादव को अभी भी राजनीति में नवसुखियां मानते हैं. मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि ‘अभी वो बच्चा है चुनाव के बाद तेजस्वी को झुनझुना थमाया जाएगा’. उनका यह कथित बयान स्पष्ट रूप से बताता है कि वह तेजस्वी के नेतृत्व की वैधता को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

वोटिंग से पहले दिख रहा लालू के दोनों लाल का तेवर

तेजप्रताप का चुनावी अभियान एक रणनीति के तहत चल रहा है. वह न केवल अपने महुआ क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि तेजस्वी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में वह भी सक्रिय होंगे. उन्होंने राघोपुर में बाढ़ राहत की तुलना करते हुए यह सवाल उठाया कि सत्ता में रहते हुए भी तेजस्वी यादव नागरिकों की जरूरतों के प्रति एक्टिव नहीं रहे.

जब तेजस्वी यादव ने महुआ में प्रचार किया और ‘पार्टी सर्वोपरि है’ का संदेश दिया, तो तेजप्रताप ने तुरंत पलटवार किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जोर देकर कहा कि ‘जनता मालिक है, पार्टी नहीं.’ यह आंतरिक संघर्ष केवल दो भाइयों के बीच की लड़ाई नहीं, बल्कि RJD की भविष्य की दिशा और नेतृत्व के दावे को लेकर एक बड़ा सैद्धांतिक द्वंद्व बन गया है.

Also Read: भाई के खिलाफ प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव, तेजप्रताप को वोट नहीं देने की कि अपील