Tej Pratap Candidates First list: महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
Tej Pratap Candidates First list: जनशक्ति जनता दल के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी से 20 अन्य लोगों को भी उम्मीदवार बनाया है.
Tej Pratap Candidates First list: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. सोमवार को तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 21 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया. हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद तेज प्रताप यादव शामिल नहीं हुए.
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
जनशक्ति जनता दल के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि तेज प्रताप 2015 से लेकर 2020 तक महुआ सीट से RJD के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने उनकी सीट बदली दी थी और उन्हें समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ाया था और तेज प्रताप यहां भी चुनाव जीतने में सफल रहे थे. हालांकि 2025 में जब से लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाला है. तेज प्रताप बगावती तेवर अपनाएं हुए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी से न सिर्फ खुद को उम्मीदवार घोषित किया. बल्कि अपनी पार्टी से 20 और लोगों को उम्मीदवारों को भी उतारा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, 16 तारीख को करेंगे नामांकन
