Bihar Elections 2025: “मर्यादा में रहें तेजस्वी”, तेज प्रताप की छोटे भाई को सलाह, लालू परिवार में फिर बवाल

Bihar Elections 2025: गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी को मर्यादा में रहना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए.

By Prashant Tiwari | October 2, 2025 3:01 PM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले एक बार फिर लालू परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी पर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी को मर्यादा में रहने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कौन राम है, कौन लक्ष्मण है छोटे भाई को मर्यादा में रहना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए.”

अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें तेजस्वी: तेज प्रताप 

तेजस्वी को सलाह देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि छोटे भाई अपने जो भी कर रहे हैं वह अपने बुद्धि और विवेक से नहीं कर रहे हैं. उनके जयचंद लोग उनसे यह बोलवा रहे हैं. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें. बता दें कि तेज प्रताप ने यह बयान तब दिया है जब पिछले दिनों तेजस्वी ने कहा था कि हमारे पार्टी के खिलाफ भैया हमेशा उमीदवार उतार देते थे. इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा 2020 में क्या हुआ था? यह सब जानते हैं.  

दशहरा बाद करेंगे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान: तेज प्रताप

वहीं, जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से चुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम लोग गांधीवादी हैं. हम उनके बताए रास्ते पर चलते हैं. कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि दशहरा के बाद बता देंगे कि हम किन -किन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर तेज प्रताप ने कहा उनको लग रहा होगा कि घूमने से सबका अच्छा भला होगा इसलिए वह घूम रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए

वहीं, आई लव मोहम्मद के मामले पर उन्होंने कहा की सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए. कुरान मेरे पास भी है. हम मोहम्मद को मानते हैं. राम को मानते हैं. हम सभी धर्म को मानते हैं. हम सब लोगों को लेकर चलने का काम करते हैं. किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, अचानक बंद लिफाफा लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा