Bihar Election 2025: पहले चरण में स्टार मुकाबला, खेसारी सबसे अमीर, मैथिली सबसे पढ़ी-लिखी और रितेश सबसे सादगी भरे
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के फेमस सिंगर खेसारीलाल (शत्रुघ्न यादव), मैथिली ठाकुर और रितेश पांडेय चुनावी मैदान में हैं. नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक, तीनों स्टार उम्मीदवारों में खेसारी लाल यादव सबसे अमीर हैं.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव इस बार सेलिब्रिटी तड़के से गुलजार है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लोकगायिका मैथिली ठाकुर और गायक-एक्टर रितेश पांडेय तीनों अपने-अपने दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर (दरभंगा), राजद ने खेसारी (शत्रुघ्न यादव) को छपरा और जनसुराज ने रितेश पांडेय को करगहर (रोहतास) से टिकट दिया है. पहले फेज में छपरा और अलीनगर, जबकि दूसरे फेज में करगहर में वोटिंग होगी.
खेसारी सबसे अमीर 24 करोड़ की संपत्ति और डिफेंडर कार
नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक, तीनों स्टार उम्मीदवारों में खेसारी लाल यादव सबसे अमीर हैं. उनके पास कुल 24.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर रितेश पांडेय उर्फ रितेश रंजन हैं. इनकी संपत्ति लगभग 5 करोड़ है. तीसरे नंबर पर हैं मैथिली ठाकुर, जिनके पास 3.82 करोड़ रुपये की संपत्ति है. खेसारी के पास तीन करोड़ की डिफेंडर कार, जबकि रितेश के पास तीन वाहन हैं.
मैथिली सबसे पढ़ी-लिखी, खेसारी मैट्रिक और रितेश इंटर पास
शिक्षा के मामले में मैथिली ठाकुर तीनों में सबसे आगे हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए प्रोग्राम में स्नातक किया है. खेसारी लाल यादव मैट्रिक पास, जबकि रितेश पांडेय ने इंटर तक पढ़ाई की है. दिलचस्प बात यह है कि मैथिली के पास कोई कर्ज नहीं है, जबकि खेसारी और रितेश दोनों पर 3 करोड़ और 1 करोड़ का कर्ज दर्ज है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोने के गहनों में मैथिली ने मारी बाजी
मैथिली ठाकुर के पास 406 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये आंकी गई है. खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा यादव के पास भी लाखों के गहने हैं लेकिन खेसारी खुद अपनी पत्नी से ज्यादा गहनों के मालिक हैं! वहीं, रितेश पांडेय की पत्नी वैशाली के पास 2.25 लाख रुपये के गहने हैं. पत्नियों की संपत्ति में भी खेसारी सबसे आगे हैं उनकी पत्नी 7.91 करोड़ की मालकिन हैं. वह गृहिणी हैं. मगर दो वित्तीय वर्षों में उन्होंने करीब 11 लाख रुपये का आयकर भरा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: लालू परिवार आज जमानत पर जीने को मजबूर, PM मोदी का RJD पर हमला
