Bihar Election 2025: चुनावी माहौल के बीच JDU नेता राहुल गांधी पर भड़के, कहा- ‘बहकावे में नहीं आएगी यहां की जनता’

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम जिलों में राजनीतिक पार्टियों की ओर से गतिविधियां तेज हो गई है. इस बीच जेडीयू नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. साफ तौर पर कह दिया है कि, ‘राहुल गांधी के बहकावे में नहीं आएगी यहां की जनता.’

By Preeti Dayal | May 18, 2025 5:14 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक पार्टियों की ओर से गतिविधियां तेज हो गई है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी देखा जा रहा है. इस बीच सिवान में जेडीयू के नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भड़के और जमकर कटाक्ष भी किया. दरअसल, आज जनता दल यूनाइटेड सिवान द्वारा जिला अतिथि गृह के सभागार में जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया.

राहुल गांधी पर जातीय जनगणना को लेकर कटाक्ष

इस दौरान उन्होंने बताया कि, जातीय जनगणना के सवाल पर राहुल गांधी जो अनर्गल बयान दे रहे हैं, वो पूरी तरह झूठा है. राहुल गांधी पूरी तरह से राजनीतिक लंपट हैं, जिनको जनता बहुत हल्के में लेती है. जातीय जनगणना पर रुख स्पष्ट है कि, जातीय आधारित सर्वेक्षण सबसे पहले बिहार में NDA सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व ने किया.  कांग्रेस कभी भी इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई. राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को तेलंगाना मॉडल से जोड़ते हुए चर्चा किया है, जबकि तेलंगाना सरकार बिहार सरकार का फॉलोवर है. इस मुद्दे पर बिहार सरकार लीडर बना है. उसके बाद ही इसकी चर्चा होनी शुरू हुई.

सीएम नीतीश के काम का किया गुणगान

आगे यह भी कहा कि, तेलंगाना सरकार ने अभी तक आंकड़े भी सार्वजनिक नहीं किए जबकि बिहार सरकार ने 215 पन्नों का रिपोर्ट सार्वजनिक किया है, जिन्होंने 215 जातियों की सूची जारी की. राहुल गांधी ने बिहार पुलिस पर जो रोकने का आरोप लगाया है, वह पूरी तरह ड्रामा और झूठ है. अगर पुलिस ने रोका होता तो आप आए कैसे ? कहा कि, यह बयान पूरी तरह भावनात्मक ड्रामा है. यह वही कांग्रेस है जिसने आपातकाल में संविधान को रौंदा, प्रेस पर तला लगाया और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला. आज लोकतंत्र की बातें कर रहे हैं.

सिवान से अरविन्द कुमार सिंह की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Chunav: ‘बिहार का सीएम चिराग चाहिए, ताजपोशी का इंतजार’, पटना में पोस्टर से सियासी पारा हाई