सम्राट चौधरी, तेजप्रताप और शिवदीप लांडे आज करेंगे नामांकन, रामकृपाल यादव के नॉमिनेशन में पांच राज्यों के CM होंगे शामिल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. आज कई बड़े नेता, जिनमें सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, तेज प्रताप यादव और रीतलाल यादव शामिल हैं, अपने-अपने क्षेत्र से पर्चा दाखिल करेंगे.

By Abhinandan Pandey | October 16, 2025 10:08 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को जोर-शोर से जारी रही. आज कई बड़े नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल करेंगे. भाजपा से तारापुर विधानसभा सीट पर सम्राट चौधरी और दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव अपने नामांकन दाखिल करेंगे.

दानापुर से ही राजद के बाहुबली नेता रीतलाल यादव भी मैदान में उतरेंगे. रीतलाल यादव फिलहाल जेल में हैं, लेकिन उनके समर्थक उनके नामांकन के लिए तैयार हैं. वहीं, लालू परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी आज महुआ विधानसभा से अपने नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. तेज प्रताप ने राजद से अलग होकर जनशक्ति जनता दल बनाई है और इसी पार्टी के तहत चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

रामकृपाल यादव के नॉमिनेशन में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

रामकृपाल यादव के नॉमिनेशन कार्यक्रम में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनमें यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, गोवा के CM प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, त्रिपुरा के CM माणिक शाहा और ओडिशा के CM मोहन माझी शामिल हैं. साथ ही केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी, मनसुख मांडविया, वीरेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुराग ठाकुर, पवन कल्याण, राजेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

IPS शिवदीप लांडे भी आज करेंगे नॉमिनेशन

महागठबंधन में भी कई नेता आज पर्चा दाखिल करेंगे. हिलसा विधानसभा से शक्ति सिंह यादव और बख्तियारपुर से अनिरुद्ध प्रसाद यादव नामांकन करेंगे. इसके अलावा, पूर्व IPS शिवदीप लांडे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुंगेर के जमालपुर और अररिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. शिवदीप ने IPS की नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में कदम रखा है.

15 अक्टूबर को तेजस्वी और विजय सिन्हा ने किया नामांकन

15 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उनके साथ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद रहे. तेजस्वी ने नामांकन से पहले लंबा रोड शो किया और पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही. इसी दिन डिप्टी CM विजय सिन्हा ने भी लखीसराय से अपना नामांकन दाखिल किया.

Also Read: Bihar Election 2025: 6 करोड़ की संपत्ति वाले तेजस्वी इटली की पिस्टल के शौकीन, पत्नी और बच्चे के पास भी इतनी दौलत