INSIDE STORY 2 पढ़कर जान जाएंगे एक-एक बात! क्‍यों आहत होकर रोहिणी सिंगापुर लौटीं और प्राइवेट कर दिया ‘X’ अकाउंट

Rohini Acharya vs Sanjay Yadav: संजय यादव के फ्रंट सीट पर बैठने को लेकर लालू परिवार में विवाद गहरा गया है, जिससे आहत होकर रोहिणी आचार्य सिंगापुर लौट गई हैं. परिवार के करीबी संजय यादव पर पार्टी को हाईजैक करने का आरोप लगा रहे हैं. रोहिणी द्वारा सवाल उठाने पर, तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर लालू यादव से शिकायत की.

By Paritosh Shahi | September 20, 2025 5:43 PM

Rohini Acharya vs Sanjay Yadav, केशव सुमन सिंह: संजय यादव के फ्रंट सीट पर बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता चला जा रहा है. जो अब लालू परिवार में कलह का कारण बन रहा है. नतीजा ये है कि आंखों में आंसू भर तेजस्‍वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य वापस सिंगापुर लौट गई हैं.

दरअसल, ये पूरा विवाद संजय यादव के शह पर निरंकुश होने की वजह से पैदा हुआ हुआ है. पार्टी के भीतर और लालू परिवार करीबियों का सीधा आरोप है कि संजय यादव ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है. जिसकी वहज से परिवार के लोग भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.

ऐसे हैं परिवार के अंदर के हालात

परिवार के भीतर के हालात हैं कि हैं अब रोहिणी आचार्य जो तेजस्‍वी से बड़ी बहन हैं और उन्‍होंने परिवार और लालू यादव के लिए अपने जीवन की भी परवाह नहीं की अब वो दुखी हैं. जिसका नतीजा ये है कि वो नाराज होकर वापस सिंगापुर लौट गईं हैं.

तेजस्‍वी ने संजय यादव के लिए दे दी धमकी!

रोहिणी ने जब संजय यादव के फ्रंट सीट बैठने को लेकर सवाल खड़े किए, इस पर तेजस्‍वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से इसकी शिकायत की. उस वक्‍त तेजस्‍वी यादव समस्तीपुर अपनी बिहार अधिकार यात्रा पर थे. पार्टी के विश्‍वसनीय और करीबियों का कहना है कि तेजस्‍वी यादव ने लालू यादव को धमकी तक दे डाली. दरअसल, उन्‍हें अपनी बड़ी दीदी के व्‍यवहार बुरा लग रहा था.

आसुंओं से रोहिणी ने की समझाने की कोशिश

इस पूरे मामले ने गंभीर रूप तब ले लिया, जब तेजस्‍वी की शिकायत पर लालू यादव ने तेजस्‍वी यादव को समझाने की बजाए रोहिणी आचार्य को ही समझाना शुरू कर दिया. लालू प्रसाद यादव और रोहिणी के बीच हल्‍की बहस भी हुई. जिसके बाद पिता के जीवन को बचाने के लिए अपनी किडनी देने वाली रोहि‍णी आहत हो गईं. रोहिणी ने आंसुओं से भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के समझाने का प्रयास किया. लेकिन लालू के फैसले के आगे मजबूर होकर उन्‍होंने अपने आलोक कुमार के रीपोस्‍ट पर यूटर्न लेते हुए मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम की फोटो को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पिछड़ों को ‘फ्रंट सीट’ पर बैठाने का नरेटिव दिया.

क्‍यों सिंगापुर जाने को मजबूर हुईं रोहिणी

बताते चलें प्रभात खबर डॉट कॉम ने पहले ही इस बात को पाठकों को बताया कि रोहिणी आचार्य ने जो यूटर्न लिया वो पिता लालू प्रसाद यादव के कहने पर ही लिया है. अब प्रभात खबर डॉट कॉम यह भी बता रहा है कि इन सब घटनाओं के बाद रो‍हिणी ने नाराजगी जाहिर करते हुए आहत होकर सिंगापुर रवाना हो गईं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जाते जाते किया इमोशन पोस्‍ट

पिता और भाई के व्‍यवहार से आहत रोहिणी आचार्य ने जाते जाते अपने एक्‍स अकाउंट से रोहिणी ने एक के बाद एक दो पोस्‍ट किए. पहले पोस्‍ट में उन्‍होंने अपनी वो पुरानी वीडियो डाली जिसमें वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देने के लिए ऑपरेशन थिएटर में जा रही थीं. इसके बाद उन्‍होंने कए और पोस्‍ट किया, जिसमें उन्‍होंने लिखा मेरी कोई महत्‍वकांक्षा नहीं है, मेरे लिए आत्‍मसम्‍मान सर्वोपरि है.

इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप के चुनाव लड़ने पर तेजस्वी की दो टूक, कहा- RJD मेंबर ही पार्टी से लड़ेगा चुनाव