Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य के 3 पोस्ट से जानिए लालू परिवार के अंदरूनी तूफान की पूरी कहानी, क्या-क्या हुआ
Rohini Acharya Controversy: बिहार चुनाव में राजद की हार के बाद रोहिणी आचार्य ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और चप्पल से मारने की कोशिश तक हुई.
Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को रोहिणी ने एक पोस्ट डालकर राजनीति से दूरी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद रविवार को किए गए एक और पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि कभी-कभी बात इतनी बढ़ जाती थी कि उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठा ली जाती थी. रोहिणी ने यह भी लिखा कि परिवार में एक बेटी, बहन और मां के साथ बुरा बर्ताव किया गया.
शनिवार को पार्टी और परिवार से अलग होने की घोषणा की
सारण से राजद पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को एक पोस्ट के जरिये पार्टी और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था. मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.”
रविवार को तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप
रोहिणी ने रविवार को भी X पर पोस्ट कर बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ. उन्होंने लिखा, “कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां – बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया. मुझे अनाथ बना दिया गया. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो.”
रोहिणी बोलीं- मुझसे बड़ा गुनाह हो गया
रोहिणी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, “कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी. सभी बेटी – बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे “
उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा, “सभी बहन- बेटियां अपना घर- परिवार देखें, अपने माता- पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया. आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करें. किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सवाल करने वालों को चप्पल से मारा जायेगा- रोहिणी
शनिवार रात को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने कहा था, “मेरा कोई परिवार नहीं है. इसके बारे में सभी सवाल संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए. उन लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है. उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है. पूरी दुनिया बोल रही है. जो चाणक्य बनेगा, तो उसी से सवाल होगा. आज के समय में कार्यकर्ता और पूरे लोग सवाल कर रहे हैं कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ? जब संजय और रमीज का नाम लीजिए, तो आपको घर से निकलवा दिया जाएगा, अशब्द बोला जाएगा और बदनाम किया जाएगा. आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा.”
इसे भी पढ़ें: NDA के 33 राजपूत नेताओं ने जीती बिहार की लड़ाई, यहां देखें नाम, सीट और पार्टी की पूरी सूची
