RJD प्रवक्ता ने मनोज झा को दी नसीहत, बोले- मनोज जी अब चुप हों जाइए, VIDEO वायरल होने के बाद दी सफाई 

VIDEO of Shakti Singh yadav: पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने वोटर अधिकार यात्रा विवाद पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मनोज झा संग बातचीत को कुछ लोग गलत दिशा में पेश कर रहे हैं. साझा वीडियो में उन्होंने बताया कि गांधी मैदान से निकलते समय भीड़ अधिक थी और मनोज झा ने साथ चलने को कहा था.

By Nishant Kumar | September 6, 2025 1:19 PM

VIDEO of Shakti Singh Yadav Clearing Manoj Jha Conflict: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मीडिया से बात कर रहे राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा को चुप कराने वाले पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने मामले को लेकर सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा किमनोज कुमार झा और मेरी आपसी बातों को कुछ Cut-Copy-Paste टाइप के चुटभैये लोग अलग दिशा में पेश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मैं बता दूं कि ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन की है, जब मैं और INDIA गठबंधन के तमाम नेता/ कार्यकर्ता गांधी मैदान में थे और वहां से निकलकर हमलोग सड़क पर निकलने वाले थे. भीड़ अथाह थी तो मनोज जी ने कहा था जब निकलने लगाएगा तो कहिएगा साथ चलेंगे. वीडियो में देखे शक्ति सिंह यादव ने आगे क्या-क्या कहा ? 

Also read: JDU ने बताया TEJASHWI का फूल फॉर्म, Troublemaker से Incompetent तक, नीरज कुमार का जोरदार प्रहार