गिरिराज सिंह के बयान पर RJD का जोरदार पलटवार, मनोज झा बोले- इनका काम ही झूठ बोलना है

RJD on Giriraj Singh: राजद सांसद मनोज झा ने गिरिराज सिंह के घुसपैठियों संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर बिहार में घुसपैठिये हैं तो यह एनडीए सरकार और गिरिराज सिंह की नाकामी है. उन्होंने अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा कि समय आने पर फैसला होगा और जनता राहुल-तेजस्वी के साथ है.

By Nishant Kumar | August 25, 2025 4:17 PM

Manoj Jha on Giriraj Singh: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तंज कसते हुए पूछा, “बिहार में घुसपैठिये हैं तो यह किसकी विफलता है?” उन्होंने कहा कि अगर बिहार में घुसपैठिये हैं तो गिरिराज सिंह भी गुनहगार हैं. 

मनोज झा ने किया पलटवार 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके बाद 1971 से आए बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर डिपोर्ट किया जाएगा. इस पर जवाब देते हुए राजद सांसद ने कहा कि 11 साल से एनडीए की सरकार है. बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है. गिरिराज सिंह भी इसी सरकार में शामिल हैं. अगर एक भी घुसपैठिया है, तो यह किसकी विफलता है? आप भी इसके लिए बराबर जिम्मेदार हैं. मनोज झा ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि इनका काम ही झूठ बोलना है. लोगों को आज तक पता ही नहीं चल पाया है कि आपके पास कौन सा मंत्रालय है. 

अमित शाह पर साधा निशाना 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक राजनीतिक खिलाड़ी की तरह काम कर रहा है, और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर चल रहा है.

सरकार पर लगाया ये आरोप 

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) किसके निर्देशों पर काम कर रहा है. उन्होंने हेमंत सोरेन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष को खत्म करने और ‘विपक्ष-मुक्त लोकतंत्र’ की कल्पना को साकार करने की कोशिश कर रही है ताकि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को दबाया जा सके.

Also read: गजवा-ए-हिंद को लेकर गिरिराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोले- 1971 में आए बांग्लादेशी घुसपैठिए को नीतीश सरकार डिपोर्ट करेगी

कौन होगा महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा ? 

RJD सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार का हर व्यक्ति, विशेष रूप से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने कहा कि यह बात अब जन-जन तक फैल चुकी है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सही समय पर उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी, और सभी को पता है कि हवा किस दिशा में बह रही है और कौन इसे बदल सकता है.