Bihar Election 2025: रितु जायसवाल ने तेजस्वी यादव को लिखी चिट्ठी, परिहार सीट से राजद कैंडिडेट स्मिता की खोली पोल

Bihar Election 2025: राजद की बागी नेता रितु जायसवाल ने परिहार सीट को लेकर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिखकर टिकट विवाद और झूठे शपथ पत्र का आरोप लगाते हुए सियासी हलचल बढ़ा दी है. उनके बगावत के कदम ने परिहार में चुनावी माहौल और गर्मा दिया है.

By Abhinandan Pandey | October 23, 2025 11:59 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. राजद की बागी नेता रितु जायसवाल ने पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और विपक्ष नेता तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिखकर पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. मामला परिहार विधानसभा सीट से जुड़ा है, जहां पार्टी ने अंतिम समय में टिकट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता गुप्ता को दे दिया.

झूठे शपथ पत्र का आरोप

रितु जायसवाल ने पत्र में दावा किया है कि स्मिता गुप्ता ने अपने नामांकन पत्र में 49 वर्ष की उम्र दर्ज की थी, जबकि मतदाता सूची के अनुसार उनकी वास्तविक उम्र 43 वर्ष है. जायसवाल के अनुसार यह स्पष्ट झूठा एफिडेविट है, और ऐसे उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होना चाहिए. उनका कहना है कि यदि ऐसे उम्मीदवार चुनाव जीत भी गए, तो कोर्ट में केस चलेगा और कुछ ही समय बाद उन्हें सीट गंवानी पड़ेगी.

राजद पर नाराजगी और बगावत

पत्र में रितु ने लिखा कि उन्हें परिहार से दूर भेजा गया और उन्होंने बगावत का रास्ता चुना. उन्होंने स्पष्ट किया कि गलती दोनों तरफ हुई है, लेकिन पार्टी ने जो निर्णय लिया, वह परिहार की जनता के हित में नहीं है. उनकी मांग है कि यदि RJD उम्मीदवार अपना नाम वापस लें और उन्हें महागठबंधन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया जाए, तो यह सही और जनता के प्रति संवेदनशील निर्णय होगा.

सीधी टक्कर और विकास का मुद्दा

रितु ने अपने पत्र में यह भी कहा कि परिहार के विकास के लिए वर्तमान विधायक की हार जरूरी है. उनके अनुसार, RJD उम्मीदवार की उपस्थिति केवल वोटों के बिखराव का कारण बनेगी और वही लोग फिर जीत जाएंगे जिन्होंने पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र को विकास की रोशनी से वंचित रखा है.

बेलसंड ऑफर को ठुकराया

जानकारी के अनुसार, पार्टी ने रितु जायसवाल को बेलसंड सीट ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने परिहार छोड़ने से साफ मना कर दिया. उनका कहना है कि उनका मोहल्ला और कार्यकर्ता आधार परिहार में मजबूत है और यहां चुनाव लड़ना ही उनकी प्राथमिकता है.

Also Read: Bihar Election 2025: महागठबंधन में लेफ्ट और VIP फायदे में, सीट बंटवारे में NDA के छोटे दलों को हुआ नुकसान