रामगढ़ घाटी में बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल, 3 की स्थिति नाजुक

Ramgarh Road Accident: रामगढ़-रांची एनएच-33 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इटखोरी जा रही यात्री बस और छड़ लदे ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हुए, जिनमें तीन महिला यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Sameer Oraon | October 16, 2025 4:07 PM

Ramgarh Road Accident, रामगढ़ (सलाउद्दीन): रामगढ़-रांची एनएच-33 पर गुरुवार दोपहर करीब 1:40 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया.निशा रानी नामक यात्री बस और छड़ लदे ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर पलट गया, जबकि बस भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में 30 से 40 यात्री सवार थे. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही लगभग सात एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.

रांची से इटखोरी जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, निशा रानी बस रांची से चतरा जिले के इटखोरी की ओर जा रही थी. इस दौरान बस घाटी के मोड़ पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे छड़ लदे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में आकर बस को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बस सड़क किनारे पलट गई, जबकि ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा पलटा.

Also Read: हजारीबाग के 16 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 5 साल से मैट्रिक और इंटर में दे रहे घटिया परिणाम

किन किन यात्रियों को गंभीर चोट आयी है

  • ममता देवी (36 वर्ष) – इटखोरी
  • फिरदौस (21 वर्ष) – चौपारण
  • शंकर सिंह (65 वर्ष) – इटखोरी
  • मालती देवी (70 वर्ष) – रांची
  • साक्षी (18 वर्ष) – इटखोरी

ऊपर दिये गये सभी घायलों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है. इनमें तीन महिला यात्रियों की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है.

आधे घंटे तक जाम रहा एनएच-33

हादसे के बाद एनएच-33 पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. स्थानीय पुलिस ने क्रेन मंगाकर सड़क पर पलटी बस और ट्रेलर को हटवाया. इसके बाद सड़क पर जाम को पूरी तरह से साफ कराया गया फिर जाकर यातायात बहाल हुआ.

Also Read: सरायकेला में CSC संचालक से 60 हजार रुपये की लूट, भागते समय अपराधियों ने भीड़ पर चलाई गोलियां!