सीवान में राजद-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, वोट चोरी के खिलाफ गरजे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Roared in Siwan: सीवान में ‘Voter Adhikar Yatra’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने रोड शो किया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने अंबानी-अडानी पर भी निशाना साधा और संविधान की रक्षा की बात कही. तेजस्वी ने भी NDA पर हमला बोला.

By Nishant Kumar | August 29, 2025 9:10 PM

Voter Adhikar Yatra in Siwan: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 13वें दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ सीवान में रोड शो किया. इस दौरान भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में सीधे आरोप लगाया कि “नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं वोट चुराकर. हमने तय कर लिया है कि बिहार में इन्हें एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जनसभाएं लगातार शाम को आयोजित हो रही हैं और सरकार के दबाव में प्रशासन बिजली काट देता है. आप देख रहे हैं, यहां की लाइट्स बंद कर दी गईं, ताकि हमारी आवाज़ जनता तक न पहुंचे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.”

v

वोट गरीबों का हक: राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद ने अपने संबोधन में मतदान अधिकार को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि अमीर से अमीर उद्योगपति अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी का वोट भी उतना ही है जितना देश के सबसे गरीब बच्चे का. राहुल गांधी ने कहा, “वोट गरीबों का हक है, यह पिछड़ों, दलितों और वंचितों का अधिकार है. इसी वोट से लोकतंत्र जिंदा है.” 

राहुल ने उद्योगपतियों पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदीजी अंबानी और अडानी के साथ मिलकर पहले आपका वोट लेते हैं, फिर आपका राशन कार्ड छीनते हैं और अंत में आपकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. यह ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है. बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए हम किसी भी कीमत पर लड़ेंगे.”

महादेवपुरा की चोरी के घटना का किया जिक्र 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में ‘महादेवपुरा की चोरी’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब तक वहां की गड़बड़ी को उजागर किया गया है और आने वाले दिनों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की अन्य राज्यों में की गई चोरी को भी जनता के सामने लाया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक हर जगह इनकी चोरी का पर्दाफाश करेंगे. पूरे देश को बताएंगे कि ये सरकार कैसे गरीबों का हक छीन रही है.” 

तेजस्वी ने भी NDA पर साधा निशाना 

तेजस्वी यादव भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी NDA सरकार पर निशाना साधा. रोड शो में उमड़े समर्थकों ने जगह-जगह कांग्रेस और राजद नेताओं का स्वागत किया. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ महागठबंधन का एक बड़ा राजनीतिक अभियान बनकर उभर रहा है. इसका मकसद जनता को यह संदेश देना है कि उनके मताधिकार पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी. राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को समझें और किसी भी कीमत पर इसे बेकार न जाने दें.

Also read:  सीवान में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो, वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन उमड़ा जनसैलाब

गरीब बनाम अमीर की लड़ाई: राहुल गांधी 

सीवान की इस सभा ने साफ कर दिया कि महागठबंधन बिहार में भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सीधी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुका है. राहुल गांधी ने सभा के अंत में कहा,“यह लड़ाई गरीब बनाम अमीर की नहीं, यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है. बिहार इसका नेतृत्व करेगा.”