Bihar Elections 2025: बिहार में चल रही राहुल गांधी की सुनामी, कांग्रेस नेता के दावे से महागठबंधन में हलचल
Bihar Elections 2025: बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता और यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में राहुल गांधी के नाम की सुनामी चल रही है. इस बार चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी भी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि बिहार में उनकी सरकार बनने जा रही है. ऐसा ही कुछ दावा यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि बिहार में अगली सरकार इंडिया ब्लॉक अलायंस की बनेगी. पूरे बिहार में राहुल गांधी के नाम की सुनामी चल रही है.
बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार: अजय राय
यूपी कांग्रेस चीफ ने दावा किया कि बिहार में उनके जितने भी कार्यक्रम होंगे, जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा. मुझे विश्वास है कि हम लोग बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में सफल होंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर अजय राय ने दावा किया कि जब तक चुनाव आयोग का मामला फिट नहीं हो जाता है. यह दौरे होते रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महागठबंधन में नहीं हो पाया है सीटों का बंटवारा
बता दें कि बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहे अजय राय कि पार्टी अब तक बिहार में सीटों का बंटवारा नहीं कर पाई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महागठबंधन में 70 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं, लालू प्रसाद यादव कांग्रेस को 50 से 55 सीट ही देने के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिखा “भूमिहारों” का दबदबा, 71 में इतने सीटों पर बनाया उम्मीदवार
