भाई बनाम भाई, राघोपुर में तेज प्रताप का तेजस्वी पर सीधा वार, कहा- राजद फर्जी पार्टी

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में लालू परिवार के दो बेटे आमने-सामने आ गए हैं. तेज प्रताप यादव ने राघोपुर में भाई तेजस्वी के खिलाफ जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए प्रचार किया. उन्होंने आरजेडी को फर्जी पार्टी बताया. तेजस्वी ने महुआ में राजद उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा.

By Paritosh Shahi | November 3, 2025 8:50 PM

Bihar Chunav 2025: सोमवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राघोपुर में चुनाव प्रचार करते हुए तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के उम्मीदवार प्रेम कुमार के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि हरे झंडे वाली आरजेडी अब फर्जी पार्टी बन चुकी है. असली लालू यादव की पार्टी तो जनशक्ति जनता दल ही है. हरा झंडा वाले लोग जयचंद के प्रभाव में हैं जबकि असली अर्जुन राघोपुर से प्रेम कुमार हैं.

जेजेडी के ब्लैकबोर्ड निशान पर वोट दें- तेज प्रताप

तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने जनता से अपील की कि वे जेजेडी के ब्लैकबोर्ड निशान पर वोट दें. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राघोपुर की जनता का उत्साह यह साबित करता है कि यहां जनशक्ति जनता दल की लहर चल रही है. 6 नवंबर को प्रेम कुमार को भारी मतों से जीत दिलाएं.

तेजस्वी ने बिना नाम लिए साधा था निशाना

दूसरी ओर रविवार को तेजस्वी यादव ने वैशाली के महुआ में राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए अपने भाई तेज प्रताप पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं होता और महुआ से टिकट खुद लालू यादव ने दिया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बहन ने दिया जीत का आशीर्वाद

तेज प्रताप यादव फिलहाल महुआ से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी हैं. आरजेडी से निकाले जाने के बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई. इसी बीच सिंगापुर से लौटीं रोहिणी आचार्य ने राघोपुर में तेजस्वी के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को उनका आशीर्वाद है और वे जीत हासिल करें.

इसे भी पढ़ें: ‘मेरी इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए’, सहरसा में पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील